आज-कल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक कारों का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। कारण ये है कि इलेक्ट्रिक कारों को चलाना न केवल किफायती है बल्कि ये पर्यावरण के अनुकूल भी है। इसीलिए मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग के कारण उत्पादन व बिक्री का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए जानी मानी कार निर्माता कंपनियां समय-समय पर बजट व लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे एक किलोमीटर चलाने का खर्च उतना ही है जितना एक कैंडी या टाॅफी खाने पर होता है। वहीं, आप इसे महीने भर जमकर चलाते है तब भी ये आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी।
Q8 Audi E-TRON
ऑडी क्यू 8 ई-ट्रान (Q8 Audi E-TRON) एक ऐसी लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार है जिसे यदि आप एक किमी चलाते हैं तो उसकी लागत लगभग 1.27 रुपये आएगी। ये खर्च उतना ही है जितना आप एक चॉकलेट कैंडी को खाने पर खर्च करते हैं। आपको बता दें कि ऑडी क्यू 8 ई-ट्रान में कंपनी ने 114 KWH की बैटरी पैक दी है जो फुल चार्ज में 582 km की शानदार रेंज प्रदान करती है।
वहीं, यदि आप इस कार को प्रति दिन 50 किलोमीटर तक चलाते हैं तो आपके एक दिन चलाने का ख़र्च लगभग 63.5 रुपये आएगा। इस प्रकार Audi Q8 E-TRON को एक माह चलाने का ख़र्च मात्र 1,905 रुपये आएगा जो कि एक पेट्रोल कार के खर्चे से अपेक्षाकृत काफी कम है जिसकी 50 किमी रनिंग का एक महीने का खर्च 9-10 हजार रुपए हो जाता है।
लाजवाब फीचर्स
Audi Q8 E-TRON एक लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे कंपनी ने टू और फोर ह्वील ड्राइव कांन्फिगरेशन में पेश किया है। इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 408 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 664 एनएम क पीक टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर आप इस कार को 582 किलोमीटर तक आराम से चला सकते हैं।
कंपनी ने इसमें बेहतरीन सुविधा के रूप में अडाप्टिव एयर सस्पेंशन के साथ ई-क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव फंक्शन उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इस एसयूवी में सिंगल-फ्रेम प्रोजेक्शन लाइट, पैनोरमिक सनरूफ इंटीरियर में बैंग एंड ओल्फ़सएन 3डी साउंड सिस्टम, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और पार्क असिस्टेंट प्लस के साथ-साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।
कीमत और वारंटी
इस लग्ज़री कार की कीमत 1.18 करोड़ रुपए से शुरू होकर 1.37 रुपए तक निर्धारित की गई है। कंपनी ने अपनी इस कार पर 10 साल की रोड साइड असिस्टेंट, 8 साल की हाई वोल्टेज या 1,60,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है। साथ ही ‘माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप पर 1,000 से अधिक चार्ज प्वाइंट तक का ऑफर दिया गया है। इस कार के साथ ग्राहक को दो चार्जर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक लग्ज़री कार को आप ऑडी इंडिया की वेबसाइट या ‘माय ऑडी कनेक्ट’ ऐप पर ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।