पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को दी नई सौगात, अब ब्याज के साथ FD पर मिलेगा Free Credit Card

पंजाब नेशनल बैंक भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक है। ये भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है। बैंक की स्थापना मई 1894 में हुई थी और यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, अपने व्यापार की मात्रा और अपने नेटवर्क के मामले में। बैंक के पास 180 मिलियन से अधिक ग्राहक, 12,248 शाखाएं और 13,000+ एटीएम हैं।

Punjab National Bank

बैंक की हांगकांग, कॉव्लून, दुबई और काबुल में शाखाएं हैं। सितंबर 2022 में, पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों और गैर-ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग शुरू की। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में पीएनबी व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा के माध्यम से अपने खाताधारकों को गैर-वित्तीय सेवाओं जैसे शेष राशि की पूछताछ, पिछले पांच लेनदेन, स्टॉप चेक, अनुरोध चेक बुक की पेशकश करेगा। इसी कड़ी में एक बार फिर पीएनबी अपने ग्राहकों के लिये कमाल के ऑफर्स लेकर आया है, जिनके बारे में हम नीचे बात करने वाले हैं।

फिक्स डिपॉजिट पर मिलेगा 8% ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने वाले ग्राहकों के लिये ये एक बड़ी खुशखबरी है। बैंक के ग्राहकों को अब 8.1% तक का ब्याज मिल रहा है। बता दें कि ये ब्याज दर 666 दिनों की एफडी पर मिलेगी। ये इंटरेस्ट रेट सुपर सीनियर सिटीजन कैटेगरी में आने वाले लोगों को मुहैया कराया जाएगा। वहीं, सामान्य नागरिकों को 7.25% और 7.75% का ब्याज दर दिया जायेगा।

हर फिक्स डिपाजिट के साथ मिलेगा फ्री गिफ्ट

अब पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट खोलने वाले ग्राहकों को एक फ्री गिफ्ट दिया जायेगा। दरअसल पीएनबी में फिक्स डिपॉजिट खोलने वाले इन ग्राहकों को 80% राशि वाले क्रेडिट कार्ड मुफ्त में दिये जायेंगे। यानी कि मान लीजिये आपने 50000 रूपये की एफडी करवायी है, तो आपको 40000 के क्रेडिट लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा, वो भी बिना किसी सालाना शुल्क के।

क्रेडिट कार्ड पर मिलेंगे अनेकों ऑफर

पंजाब नेशनल बैंक में व्यापार टाई अप किए गये हैं, जिसके तहत ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स जैसे फ्लिपकार्ट और एमजन के साथ समझौता किया गया है। अब इन साइट्स पर शॉपिंग के दौरान पीएनबी के ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग पर मोबाइल एप्लीकेशन पर कार्ड का इस्तेमाल कर कमाल के डिस्काउंट्स प्राप्त कर सकते हैं।  

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!