पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में फिर मचाई तबाही, मात्र 22 गेंदों में जड़ दिए 92 रन, छक्के-चौकों की लगाई झड़ी

पृथ्वी शॉ इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहां पर वो Domestic One-Day Cup खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पृथ्वी के बल्ले से कई शानदार पारियां देखने को मिली है, जिस वजह से अब पृथ्वी शॉ के समर्थक इंडियन सलेक्टर्स पर निशाना साधना शुरू कर चुके हैं। क्योंकि उन्हें लग रहा है कि चयनकर्ता जानबूझकर उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।

Prithvi Shaw
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इंग्लैंड में चल रहे Domestic One-Day Cup के मौजूदा सीजन में पृथ्वी शॉ Northamptonshire के लिए खेल रहे हैं तथा उनकी टीम की तरफ से उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली है जिस वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि अब पृथ्वी को जल्द टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।

पृथ्वी शॉ ने फिर मचाया धमाल

रविवार को Durham और Northamptonshire के बीच मैच खेला गया, जिसमे Durham की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई सिर्फ 198 रन बना पाई। फिर 199 रनों के जवाब में Northamptonshire ने मात्र 25.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान Northamptonshire टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 125 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।

पृथ्वी शॉ ने 22 गेंदों में 92 रन कैसे बनाया?

उस मुकाबले में पृथ्वी शॉ 76 गेंदों का सामना करते हुए टोटल 125 रनों की नाबाद पारी खेली है। उस दौरान पृथ्वी के बल्ले से 15 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले हैं। यदि हम पृथ्वी के चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में 92 रन बनाया है। इसके अलावा 33 पृथ्वी शॉ ने सिंगल और डबल की मदद से बनाया है।

वर्ल्ड कप खेलने का मिल सकता है मौका

इस साल ओडीआई फॉर्मेट का वर्ल्ड कप खेला जाना है जो भारत में होने वाला है। ऐसे में पृथ्वी शॉ भी जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं, इस वजह से इंडियन सलेक्टर्स टीम का चयन करते समय पृथ्वी के बारे में अवश्य सोचेगी। क्योंकि वर्तमान में वो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। अगर विश्व कप के लिए पृथ्वी शॉ को खेलने का मौका दिया जाता है तो उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन अवश्य करेंगे।

error: Alert: Content selection is disabled!!