PMJJBY Scheme: गरीबों के लिए खुशखबरी, इस योजना में मात्र 436 रुपये निवेश करने पड़ने पर मिलेगा 2 लाख का कवर

PMJJBY Scheme: इस संसार में कुछ भी अनिश्चित नहीं है। मनुष्य की मृत्यु भी ऐसी ही एक सच है, जो पहले से तय है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं, कि आपके जाने के बाद आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो जाए, तो तैयारी अभी से ही कर लीजिए।

PMJJBY Scheme

आज हम एक सरकारी योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम PMJJBY Scheme है, उसके फायदे बताने जा रहे हैं। इसमें आपको चंद रुपयों के निवेश के बाद अच्छा-खासा कवर मिलता है। ऐसे में हर किसी को उस सरकारी स्कीम का लाभ उठाना चाहिए।

PMJJBY Scheme में निवेश करने के हैं कई फायदे

सरकार आम आदमी के सरोकार के लिए आए दिन कोई न कोई हितकारी योजनाएं निकालती रहती हैं। इसका उद्देश्य आम जन की जिंदगी खुशहाल व आसान बनाने का होता है। पीएम जीवन ज्योति जीवन बीमा स्कीम यानि PMJJBY Scheme ऐसी ही एक योजना है, जिसके जरिए आपको काफी लाभ होगा।

दरअसल सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इस योजना में मात्र 436 रुपये के निवेश पर आपकी मृत्यु के बाद 2 लाख का लाइफ कवर मिलता है। इस पॉलिसी की रकम आपके बैंक अकाउंट के बचट खाते से ऑटो डेबिट के द्वारा लिया जाता है। प्रतिवर्ष 31 मई को यह राशि जमा होती है।

PMJJBY Scheme में कैसे कर सकते हैं निवेश

यूं तो पीएम जीवन ज्योति जीवन बीमा स्कीम यानि PMJJBY Scheme एक साल के लिए होता है, लेकिन आप इसे हर वर्ष रिन्यू भी करवा सकते हैं। इस योजना में सरकारी बैंक, ग्रामीण व सहकारी बैंक का टाई अप रहता है। ऐसे में आप इन बैंकों में इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।

इस पॉलिसी में जून से लेकर 31 मई तक का कवर मिलता है। अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 50 वर्ष तक है, तो आप इस पॉलिसी को खरीदने के लिए योग्य हैं। आखिर में आपको बताते चलें कि अगर आप जून, जुलाई और अगस्त में नामांकन कराते हैं तो, 436 रुपये की रकम सालाना लगने वाली है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें