Dowry Property: क्या दहेज में मिली संपत्ति का बंटवारा हो सकता है? इस पर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

Partition Of Dowry Property In India: दहेज समाज के लिए कुप्रथा है लेकिन फिर भी लोग इसका लेन-देन आज भी करते हैं। शादियों में तोहफे के नाम दहेज ही चलता है और ये प्रॉपर्टी बन जाती है। दहेज पर कानून ने कई नियम बनाए हैं जिसके बारे में हर इंसान को पता होना चाहिए। हाई कोर्ट ने दहेज में मिली प्रॉपर्टी के बंटवारे पर एक बड़ा फैसला सुनाया है जिसे आमतौर पर पता रखना हर उस इंसान की जरूरत है जो दहेज में बड़ी प्रॉपर्टी देते हैं।

Dowry Property

प्रॉपर्टी में हक को लेकर कई लोगों को जानकारी नहीं होती है। क्या आप जानते है कि दहेज में मिली प्रॉपर्टी में किसका कितना हक होता है, कर्नाटक हाई कोर्ट ने दहेज में मिली प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर एक मामले पर बड़ा फैसला सुनाया है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दहेज की प्रॉपर्टी पर बना कानून (Partition Of Dowry Property In India)

कर्नाटक हाई कोर्ट हिंदू उत्‍तराधिकार अधिनियम के संबंध में एक अहम व्‍यवस्‍था दी है। अदालत ने कहा कि संयुक्‍त परिवार की कोई संपत्ति अगर बेटी को शादी के समय दी जाती है और वह बाद में बंटवारे के अधिकार पर दावा करती है तो उस संपत्ति को भी शामिल करना होगा। दूसरे शब्‍दों में, दहेज में दी गई प्रॉपर्टी को पार्टिशन सूट में शामिल किया जाएगा।

बेंगलुरु की एक सिविल कोर्ट का फैसला बरकरार रखते हुए हाई कोर्ट ने यह व्‍यवस्‍था दी। जस्टिस सूरज गोविंदराज की बेंच ने कहा, ‘मेरी राय में हिंदू उत्‍तराधिकार अधिनियम की धारा 6 की लाभार्थी संयुक्‍त परिवार में बंटवारे के लाभ का दावा नहीं कर सकती जब तक वह शादी के समय मिली प्रॉपर्टी के बारे में नहीं बताती। वे संपत्तियां कभी संयुक्‍त परिवार का हिस्‍सा थीं और वादी को मिल चुकी हैं, उन्‍हें भी बंटवारे का हिस्‍सा बनाना होगा।’

वी सोमशेखर के आवेदन पर सिविल कोर्ट ने पार्टिशन सूट में दो प्रॉपर्टीज शामिल करने का आदेश दिया था। उनकी बहन हेमलता ने दूसरे भाई के साथ मिलकर बंटवारे के लिए अर्जी लगाई थी। दावा किया गया कि हेमलता की शादी के समय उनके पिता ने ससुर चन्‍नैया के नाम पर नॉमिनल सेल डीड की थी।

ऐसे में प्रॉपर्टी का भी बंटवारा होना चाहिए क्‍योंकि यह दहेज के रूप में दी गई थी। इनमें से एक प्रॉपर्टी गांव में एक एकड़ जमीन है और दूसरी बेंगलुरु की एक रेजिडेंशियल साइट। दावा किया गया कि उनके पिता ने हेमलता और उनके पति जयरमैया के नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी कर रखी थी और उन्‍हीं के नाम पर जून 2006 में सेल डीड की गई। 8 अगस्‍त, 2018 को सिविल कोर्ट ने अपना फैसला दिया।

निचली अदानल के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देते हुए हेमलता ने कहा कि ये दोनों जमीनें स्‍वतंत्र रूस से खरीदी गई थीं और पार्टिशन सूट में शामिल नहीं की जा सकतीं। जस्टिस गोविंदराज ने कहा कि चूंकि यह स्‍पष्‍ट कहा गया है कि नॉमिनल सेल डीड शादी के वक्‍त की गई, ट्रायल में यह स्‍पष्‍ट करना होगा। जज ने कहा, ‘यह दोनों पक्षों पर है कि वे ट्रायल में साबित करें कि संपत्तियां संयुक्‍त परिवार की थीं या नहीं। अगर संपत्तियां संयुक्‍त परिवार की थीं तो बंटवारे में शामिल होंगी। अगर वादी यह साबित करते हैं कि संपत्तियां उनके अपने पैसों से खरीदी गईं और फैमिली प्रॉपर्टी नहीं हैं तो उनका बंटवारा नहीं होगा।’