OnePlus 11R खरीदने पर मिल रहा है 6000 रुपये का OnePlus Buds Z2 फ्री, जानिए पूरा ऑफर

भारतीय बाजार में समय समय पर नामी कंपनियां अपने ब्रांड न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है, जिनके साथ कई तरह के आकर्षक ऑफर्स भी ग्राहकों को मिलते हैं। हाल ही में OnePlus ने अपने OnePlus 11R को लॉन्च किया है, जिसके लिये आप प्री ओर्डर अब कर सकते हैं। OnePlus 11R के लिये प्री ओर्डर गत 21 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। इसके साथ ही कंपनी ने OnePlus 11, OnePlus TV, OnePlus Pad की भी लॉन्चिंग की है।

OnePlus 11R

खास बात ये है कि OnePlus 11R के साथ ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 5,999 रुपये वाला OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स मुफ्त में दिया जा रहा है। ये कंपनी का एक खास ऑफर है। OnePlus 11R को आप Oneplus.in, वनप्लस स्टोर ऐप, ऐमजॉन इंडिया और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर से प्री-बुक कर सकते हैं।

बात करें इस हैंडसेट की कीमत की, तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत भारत में 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 44,999 रुपये है। बात करते हैं फोन पर मिल रहे कमाल के ऑफर्स के बारे में, तो जिस इच्छुक ग्राहक के पास सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड है, उसे वनप्लस 11आर पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।

इसके अलावा ICICI बैंक के ग्राहकों को भी क्रेडिट, डेबिट और EMI ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। खास बात है कि वनप्लस 11R को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को OnePlus Buds Z2 फ्री मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर स्टॉक उपलब्ध रहने तक ही वैलिड है।

OnePlus 11R के फीचर्स

कंपनी के इस फ्लैगशिप फोन में 6.74 इंच फ्लूड एमोल्ड डिस्प्ले है, जो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1.5K है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा स्क्रीन पर बीच में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल भी मौजूद है। फोन का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है।

फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी है। फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

OnePlus 11R में 5000mAh की बैटरी है। फोन 100W SuperVOOC चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। फोन में यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। फोन दो कलर ऑप्शंस में मौजूद है – सोनिक ब्लैक और गैलेक्टिक सिल्वर।