TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने Ola-Ather हुई फेल, रेंज और परफॉर्मेंस देख ग्राहकों की लगी लाइन

देश की जानी मानी कंपनी TVS मोटर अपने वाहनों में बड़े बदलाव करने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। खास बात ये है कि शानदार फीर्चस से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मायनों में खास है। मौजूदा समय में TVS के पास दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है।

जिसके पास I QUBE और I QUBE ELEVEN है. फिलहाल TVS का I QUBE स्कूटर इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला इ स्कूटर है। आईए बिना किसी देरी के जानते हैं I QUBE के S वैरिएंट के बारे में। इस लेख में हम इसकी कीमत और फीर्चस पर एक नज़र डालने की कोशिश करेंगे।

बेहतरीन परफॉर्मेंस

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के S वैरिएंट में आपको अनेकों तरह के फीर्चस देखनो को मिलते हैं, मोटर की बात करें तो इस स्कूटर में 3000W की शक्तिशाली BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दी जाती है। वहीं 4400W का बढ़िया पीक पावर भी दिया जाता है। खास बात ये है कि 140 NM का पीक टार्क के अलावा इस स्कूटर में 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड पकड़ता है।

इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के साथ आपको शक्तिशाली 3KW IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी साथ में दे रही है, जो एक बार चार्ज होने के बाद लगभद 100 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। TVS कंपनी ने आपको बैट्री में 3 साल की गारंटी भी दी है। इसके अलावा कंपनी ने 50,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी दी है।

एंडवांस फीचर्स से लेस

TVS IQUBE S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एडवांस फीर्चस दिए गए हैं, जिसमें TFF टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्पले, जिसमें आप अपने फोन को भी चार्ज कर सकते हैं। वहीं स्कूटर में जीपीएस, मैप और म्यूज़िक जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसे खरीदने के बाद आप दमदार फीचर्स का लुत्फ उठा सकते हैं।

इसके अलावा स्कूटर में एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED रियर लाइट, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड जैसे दमदार फीर्चस की कमीं नहीं है। इसकी कीमत 148,959 रुपये हैं, हालांकि 30 हजार की डाउन पेमेंट कर आप इसे खरीद सकते हैं। 36 महीनों का इएमआई करवाने के बाद आपको 4246 रुपये महीना भुगतान करना पड़ेगा।