अब देश की बेटियों को 20 साल बाद मिलेंगे 50 लाख रुपए, लेकिन 99 रुपए करने होंगे निवेश, जानिए कैसे?

हर पिता को अपनी बेटी के पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी-ब्याह तक की चिंता लगी रहती है, लेकिन ऐसे माता-पिता के लिए हमे एसआईपी प्लान लेकर आए हैं जिससे आप अपनी बेटी का सिर्फ जीवन ही सुरक्षित नहीं कर सकते हैं बल्कि उसे एक अच्छी इन्वेस्टमेंट प्लानिंग से बेहतरीन जीवन भी प्रदान कर सकते हैं।

SIP Investment
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित है तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए। क्योंकि आगे इस आर्टिकल में बताया गया है कि अपनी बेटी के भविष्य के लिए मोटी रकम कैसे जुटा सकते हैं। आप एक अच्छी एसआईपी चुनकर 50 लाख रुपए तक का फंड तैयार कर सकते हैं जो आज के समय में बहुत ही आसान है, लेकिन इसमें थोड़ा समय अवश्य लगता है।

SIP से अधिक रिटर्न और मोटे फंड के लिए इस तरह करें निवेश

म्यूच्यूअल फंड आज-कल नौकरी पेशा तथा हर वर्ग के लोगों की जरूरत बन गया है, क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश से व्यक्ति को लंबे समय में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है। म्यूच्यूअल फंड से ना सिर्फ नौकरी पेशा लोग बल्कि उन लोगों को भी कमाना चाहिए जो अपने परिवार के लिए अच्छी इनकम भविष्य की प्लानिंग कर रहे हैं।

कई सारे ऐसे माता-पिता होते हैं जो अपनी बेटी के लिए एक अच्छा जीवन सिक्योर करना चाहते हैं और ऐसे में उन माता-पिता के लिए हम SIP को एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखना चाहेंगे। महंगाई तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में यदि वक्त रहते इन्वेस्टमेंट नहीं की गई तो महंगाई की मार से कोई नहीं बच सकता है। यदि आप भी अपनी बेटी के लिए एक अच्छा जीवन सिक्योर करना चाहते हैं तो आपको उसके जन्म से ही म्यूचुअल फंड में कुछ राशि को SIP के द्वारा निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।

वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि SIP बाजार से जुड़ी हुई एक योजना है। इसी वजह से उसमे कितना रिटर्न हासिल होगा, यह कह पाना थोड़ा मुश्किल होता है।लेकिन कई सारी कंपनी की योजनाओं तथा उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए यदि हम एसआईपी के वार्षिक रिटर्न रिपोर्ट पर जाए तो हम देखेंगे कि SIP द्वारा साल भर में करीब 12% तक का रिटर्न तो आसानी से मिलता ही है। यदि आप कंपाउंड इंटरेस्ट कमाना चाहते हैं तो आपको म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए निवेश करना होगा।

उदाहरण के लिए यदि आप ₹5100 एसआईपी की शुरुआत करते हैं तो आपको इसमें हर महीने ₹99 का निवेश करना होगा। यदि आप इस 5100 की एसआईपी को 20 साल तक जारी रखेंगे तो आपको ₹38,71,654 रुपए का ब्याज हासिल होगा। इसमें आप 20 साल तक करीब ₹12,24000 का निवेश कर चुके होंगे। यदि ब्याज और निवेश की राशि को जोड़ा जाए तो आपको मैच्योरिटी पर कुल ₹50,95,654 की राशि प्राप्त होगी जो कि आपकी बेटी के लिए 20 साल की उम्र में एक बड़ी राशि होगी और इससे वह अपनी पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरूरतों को पूरा आसानी से कर पाएगी।

वहीं आप अगर इस ₹5100 को 25 साल तक निवेश करते हैं तो आपको 25 साल बाद ₹81,47,939 का उचच ब्याज हासिल होगा और अब तक आपके द्वारा एसआईपी में ₹15,30,000 का निवेश कर चुके होगे। जब आप मेच्योरिटी करेंगे तो आपको ब्याज और निवेश की कुल राशि मिलाकर ₹96,77,939 की भारी राशि प्राप्त होगी।

error: Alert: Content selection is disabled!!