अब ट्रेन में स्लीपर के यात्री भी कर सकते हैं AC में सफर, लेकिन बुकिंग के समय करना होगा ये काम, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय रेलवे यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराती हैं। यात्रियों की सुविधा के अनुसार रेलवे नए नए नियम निकालता रहता हैं और अपने नियमो में बदलाव करते रहता हैं। आज हम आपको रेलवे की ऐसी ही एक मजेदार फैसिलिटी के बारे में बताने वाले हैं। इस फैसिलिटी के जरिए आप स्लीपर की टिकट पर एसी में सफर कर सकते हैं।

Indian Railway

रेलवे के द्वारा दी गयी इस सुविधा का नाम हैं ऑटो अपग्रेडेशन। रेलवे की इस ऑटो अपग्रेडेशन की सुविधा का लाभ उठाकर आप स्लीपर क्लास से थर्ड एसी, थर्ड एसी से सेकंड एसी और सेकंड एसी से फर्स्ट एसी में सफर करने का मज़ा ले सकते हैं। इस सुविधा का लुफ्त उठाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही है।

तो चलिए हम बताते हैं आपको रेलवे के द्वारा दी गयी इस सुविधा के बारे में कि कैसे आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी टिकट बुक करते समय बस एक छोटी सी बात का ध्यान रखना है। यह सुविधा आपको केवल तब ही मिल सकती हैं जब आप IRCTC के जरिए अपनी ट्रेन की टिकट बुक करते हैं।

स्लीपर के यात्री AC में सफर कैसे कर सकते हैं?

जब भी आप IRCTC से अपनी टिकट बुक करते हैं तो उसमें बुकिंग के दौरान जब आप नीचे स्क्रॉल करके देखेंगे तो आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा अदर प्रेफरेंस (Other Preference) बोलकर, जिसको अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आपको उसमें कंसीडर फ़ॉर ऑटो अपग्रेडेशन मिलेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

आमतौर पर क्या होता हैं कि ज्यादातर लोग इस पर ध्यान नहीं देते और इसे ऐसे ही छोड़ देते हैं। पर यही वह ऑप्शन है जिससे आप अपनी बुक की हुई टिकट से एक क्लास ऊपर की क्लास में सफर कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त। जी हां, इस ऑटो अपग्रेडेशन के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता। तो है ना मज़ेदार सुविधा रेलवे की। अब आप कम पैसों में स्लीपर की टिकट बुक कीजिये और इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके एसी में सफर करने का मज़ा लीजिये।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें