रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, अब स्लीपर की कीमत पर AC कोच में कर सकते हैं सफर, जानिए कैसे?

भारत में ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक दिन हजारों-लाखों लोग सफर करते हैं और इसके द्वारा रेलवे को भी कमाई होती है। इसी वजह से रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई तरह के ऑफर देती रहती है जिस वजह से लोग कम पैसों में सफर कर पाते हैं।

Indian Railways
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आज के वक्त में लगभग हर व्यक्ति कभी ना कभी ट्रेन के द्वारा एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं जिस वजह से उनके मन में एक सवाल आता होगा कि कम पैसों में टिकट मिल जाए। इसी बीच रेलवे ने टिकट की कीमत में भारी कमी की है जिस वजह से यात्री स्लीपर के पैसे में एसी कोच का आनंद उठा सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।

रेल मंत्रालय की घोषणा

रेल मंत्रालय ने शनिवार 8 जुलाई 2023 को ट्रेनों के एसी क्लास के टिकट के दाम 25% कम करने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह छूट उन ट्रेनों के लिए है जिनमें अधिकतम आवक कम होती है। यह निर्देश अनुभूति व विस्टाडोम कोच समेत सभी एसी कोच वाली ट्रेनों पर तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी।

नियम व शर्तें

उपरोक्त घोषणा के लागू होने के लिए कुछ शर्ते हैं जो निम्नवत हैं।

  • इस घोषणा का लाभ उन लोगों को नहीं मिलेगा जिन्होंने घोषणा के पूर्व ही अपने टिकट बुक करवा लिए थे।
  • पिछले 30 दिनों में 50% से कम यात्रियों वाली ट्रेनों के लिए अभी इस स्कीम को लागू करने पर विचार किया जा रहा है।
  • वेकेशन्स पर या फेस्टिवल के सीजन में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों पर यह स्कीम लागू नहीं होगी।

फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों से निरस्त की जाएगी यह स्कीम

यदि छूट का लाभ शुरू से अंत तक मिल चुका है तो तत्काल कोटा मान्य नहीं होगा। फ्लेक्सी फेयर वाली और कम आवक वाली ट्रेनों में इस स्कीम को रद्द किया जाएगा। इसके बावजूद भी यदि इन ट्रेनों की आवक में सुधार नहीं होता तभी इन ट्रेनों पर छूट वाली स्कीम को लागू किया जाएगा।

इस प्रकार रेलवे के उपरोक्त संशोधन व सुधार से यात्रियों को एसी में सफर करने का लाभ मिलेगा साथ ही ऐसी ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी।

मुख्य बिंदु

  • AC ट्रेन के किराए में कटौती 25% तक
  • लागू होने की तारीख-8 जुलाई 2023
  • प्रभावित ट्रेनों की सूची-अनुभूति, विस्टाडोम कोच सहित सभी ऐसी सुविधा वाली ट्रेनों पर।
  • योजना का लाभ-पहले से टिकट ना बुक करने वाले यात्रियों को।
  • छुट्टियों और त्योहारों की ट्रेनों पर-योजना लागू नहीं होगी।
  • तत्काल कोटा-निर्धारित नहीं किया जाएगा।
  • फ्लेक्सी फेयर स्कीम-स्कीम वापस ले ली जाएगी अगर आवक में सुधार नहीं होता है।
error: Alert: Content selection is disabled!!