गर्मी का मौसम आ चुका है और पारा लगातार इतना बढ़ता जा रहा है कि घर से निकलते ही जला देने वाली गर्मी सहनी पड़ रही है और घर में भी बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया है। सिर्फ पंखे से काम नहीं चल रहा है। ऐसे में एसी (AC) ही एकमात्र विकल्प बचता है और AC का खर्च भी बढ़ना लाजमी है।
लोगों को बिजली का बिल बढ़ने की चिंता सताने लगी है। लेकिन अब आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बताने वाले है जिससे आप आराम से एसी का मज़ा ले सकते है और बिल की कोई टेंशन भी नही रहेगी। तो चलिए जानते है आखिर कौन से ऐसे तरीके है जिससे हम पूरे दिन AC चला कर भी बिजली का बिल कम कर सकते है।
AC चलाने के बाद भी बिजली बिल बचाने के तरीके
1. सबसे पहला और कारगर टिप्स है, आप जब भी कमरे में AC चलाए, तो एसी चलाने के साथ साथ हल्की स्पीड पर फैन भी चला दें। यह AC की हवा पूरे कमरे में फैलाता है और इससे कम समय में पूरा कमरा ठंडा हो जाता है। इस तरह कम एसी चलने से बिजली की बचत हो जाती है।
2. वही दूसरा टिप्स है, कमरा ठंडा होने के बाद आप AC को रिमोट से बंद कर देते है लेकिन ऐसा करना गलत है। अगर आप एसी को इस्तेमाल नही करना चाहते है तो उसे रिमोट से नही बल्कि AC के मेन स्विच से बंद करें।
3. तीसरा टिप्स है AC का स्लीप मोड। जब भी आप एसी का इस्तेमाल करें तो उसे स्लीप मोड पर डाल दें। यह मोड तापमान और ह्यूमिडिटी को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता है। ऐसा दावा किया जाता है कि इससे बिजली के बिल में बचत होती है।
4. अब बात चौथे टिप्स की करते है, वैसे तो ये टिप्स बाकी दूसरी चीज़ो पर भी लागू करता है। किसी भी गैजेट को सही से चलाने के लिए, उसकी एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए, समय पर सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी होता है। यह बात AC पर भी लागू होती है।
5. इसके अलावा आप जब भी AC चलाते है तो आपको इसे 16 या 18 पर नही रखना चाहिए। मानव शरीर का आइडियल तापमान 24 डिग्री है। आपको एसी भी इसी पर रखना चाहिए। ऐसा करके आप बिजली में 6 फिसेल तक कि कटौती कर सकते हैं।