Nokia लेकर आया 144MP कैमरे वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखकर लड़कियां हुई दीवानी, Samsung की बढ़ी टेंशन

अगर आपने कभी नोकिया का फोन खरीदा है और उसे इस्तेमाल किया हैं तो आपको पता होगा कि नोकिया की क्वालिटी कितनी बढ़िया होती हैं और कितने टिकाऊ होते हैं नोकिया के फोन। नोकिया पूरी दुनिया की सबसे पसंदीदा और लोकप्रिय कंपनी मानी जाती हैं।

Nokia

दूसरे कंपनी की तरह ही नोकिया भी हर साल एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन लॉन्च करती हैं। ऐसे में ग्राहकों को भी नोकिया के नए फोन का इंतज़ार रहता हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं नोकिया के ऐसे ही एक धांसू फोन के बारे में जो बहुत जल्द ही लॉन्च होने वाला हैं, जिसका नाम हैं Nokia V-tech 2023।

सबसे पहले बात करते हैं इसके डिस्प्ले की तो यह फोन 7 इंच के सुपर एमोलेड फुल टच स्क्रीन के साथ आता है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 की सुरक्षा के साथ हैं। इसके अलावा इस 5G फोन में 1440 × 3200 पिक्सेल के डिस्प्ले रेसोलुशन का उपयोग किया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह फोन एंड्राइड 14 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 898 प्लस 5G के साथ आता हैं।

अब हम आपको बताते हैं फोन के सबसे अहम हिस्से के बारे में जो होता हैं फोन का कैमरा। इस फोन में आपको ट्रिपल 200 एम पी प्राइमरी लेंस के साथ 32 एम पी अल्ट्रा वाइड लेंस + 5 एम पी डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी लेने के लिए आपको इसमे डुअल 64 एम पी + 8 एम पी का फ्रंट कैमरा मिलेगा जिससे आप बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।

कैमरा के अलावा जो सबसे जरूरी होता है वह हैं फोन की बैटरी। तो इसमे आपको 7900 mAh की ली- पॉलीमर की बैटरी मिलेगी जो 55w की फ़ास्ट बैटरी चार्जिंग फीचर के साथ आता हैं। अब आजकल इतना कुछ होता हैं फोन में तो स्टोरेज कैपेसिटी भी तो अच्छी चाहिए।

तो इस फोन के दो वैरिएंट्स हैं 12GB और 16GB रैम जो 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आपको मिलेंगे। जिसमें आप 1TB तक का sd कार्ड का भी प्रयोग कर सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इतने सारे अच्छे फीचर्स वाला फोन तो मेहेंगा होगा। तो जी नही, यह फोन बहुत ज्यादा महंगा नही होने वाला है बल्कि इसकी कीमत आपको केवल 22,000 के आस पास ही मिलेगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें