Vastu Shastra: जीवन में कभी भी दूसरों की ये 4 चीजें न करें इस्तेमाल, वरना कभी भी हो जाएंगे कंगाल, घर में नहीं होगी तरक्की

अक्सर हम दूसरे से मांग कर कुछ चीज़ो का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें भी है, जिन्हें दूसरों से मांग कर इस्तेमाल नही करना चाहिए वरना ये आपको कंगाल भी बना सकती हैं। दरअसल, ये चीजें इतनी आम है, कॉमन है कि जरूरत न होते हुए भी हम दूसरों से लेकर इनका इस्तेमाल कर ही लेते हैं।

Vastu Shastra

जाने अनजाने हमारी यही गलती उनकी नकारात्मक ऊर्जा को हम तक पहुंचा देती हैं। जी हां,  वास्तु शास्त्र यह स्पष्ट शब्दों में कहता है कि इन चीजों का गलती से भी किसी से मांग कर इस्तेमाल न करें और अगर आपने इनमे से कोई चीज ले रखी है तो अभी के अभी उसे लौटा दे। तो चलिए जानते है आखिर कौन सी है वे चीजे।

1. पेन/पेंसिल

इन चीजों में सबसे कॉमन है ये पेन या फिर पेंसिल। ज्यादातर लोगों ने कभी न कभी किसी से मांग कर पेन या पेंसिल का प्रयोग जरूर किया होगा लेकिन अगर आप इसे इस्तेमाल करने के बाद उसे लौटाते नही है और अपनी ही पास रख लेते है तो यह आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा भर देगा। वास्तु शास्त्र कहता है कि इससे आपको पैसों का नुकसान हो सकता हैं।

2. घड़ी

किसी दोस्त के पास अच्छी घड़ी देखी नही कि उससे मांग कर वो घड़ी पहन ली। सिर्फ पहनने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उसे अपने पास रखना आपको मेहेंगा पड़ सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार जितनी देर तक आप किसी और की घड़ी पहन कर रखते है उतनी देर तक वह आपकी सफलता में बाधा बनी रहती है, यहा तक कि आपकी मेहनत पर भी पानी फेर देती है।

3. कपड़े

घड़ी की तरह हम कपड़े भी दूसरों से उधार मांग लेते है लेकिन यह भी गलत है। खास करके कुछ खास मौकों पर जैसे परीक्षा, कोई बिजनेस डील या फिर कोई और अच्छे काम के लिए जाते समय। ऐसे वक्त आपको अपने कपड़े ही पहन कर जाना चाहिए। ध्यान रखें कि इसमे केवल कपड़े ही नही बल्कि जूते भी आते हैं।

4. शंख

ज्योतिष शास्त्र में शंख को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसलिए आप अपने घर के शंख को किसी को भी इस्तेमाल न करने दे। अगर कोई आपसे पूजा के लिए शंख मांगने आता भी है तो आप खुद वहा जाकर शंख बजाए और फिर उसे अपने साथ वापस ले आए। फिर इस पर गंगाजल डालें और धूप दिखा कर वापस अपने पूजा घर में स्थापित कर दे।