Neem Karoli Baba Tips: नीम करोली बाबा के अनुसार इन 3 उपायों से हर व्यक्ति अमीर बन सकता है, फिर पैसों की नहीं होती है दिक्कत

इस देश में आपने कई बाबाओं का नाम सुना होगा। जो लोगों के विश्वास का गलत फायदा उठाते थे या हैं, पर कुछ ऐसे भी बाबा हैं, इस देश में जो सच्चे हैं। वो लोगों का फायदा नहीं उठाते, बल्कि उन्हें सही राह दिखाते हैं। ऐसे ही है बाबा नीम करोली जी हैं। शुरू से इनका कहना था कि मैं भगवान नही हूं। जब भी कोई भक्त इन्हें भगवान का दर्जा देते थे तो ये उन्हें मना कर दिया करते थे। इन्हें हनुमान जी का अवतार माना जाता है, जो खुद हनुमान की भक्ति में लीन रहते थे।

Neem Karoli Baba Tips

इन बाबा की कहानी कुछ ऐसी है कि दुनिया के जाने माने लोग भी इनको अपना गुरु मानते हैं। बड़े से बड़े सेलेब्रिटी भी इनके द्वार पर दस्तक दे चुके हैं। एप्पल के मालिक और फ़ेसबुक के ओनर भी बहुत पहले से इनको अपना गुरु मानते हैं।

आज हम चर्चा करेंगे कि बाबा नीम करोली जी ने धन पाने हेतु अपने क्या विचार बताये हैं और भक्तों को क्या सलाह दी है, जिससे हम अपने धन से जुड़ी समस्याओं से पार निकल सकते हैं।

1. किसी को न बताएं ये दो बातें

नीम करोली बाबा ने चार ऐसी बातों का ज़िक्र किया है, जिन्हें व्यक्ति को किसी और के साथ नही बांटना चाहिए। अपनी कमजोरी और ताकत के बारे में दुसरो को बिल्कुल नहीं बताना चाहिए। अगर आप अपनी ताकत और कमजोरी दूसरों को बता देंगे तो आपके दुश्मन उसका फायदा उठाएंगे। और आपको हार का सामना करना पड़ेगा।

2. आचरण रखें अच्छा

सिर्फ पैसों से ही कोई व्यक्ति धनवान नहीं होता। इंसान को अपना आचरण भी अच्छा रखना चाहिए। ईमानदारी के साथ अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए। क्योंकि बेईमानी का पैसा टिकता नहीं है।

3. दान पुण्य करें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जो धन को तिजोरी में दबाकर रखते हैं। और सोचते हैं कि इससे उनको कभी पैसों की कमी नही होंगी। पर ऐसा नहीं है। पैसा तो हाथ का मैल है। किसी न किसी तरह खर्च हो ही जयगा। इसलिए आपको दान पुण्य करते रहना चाहिए। यदि आपके पास दूसरों की मदद करने के लिए कुछ भी हैं तो आप को उनकी मदद करनी चाहिए।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें