Neem Karoli Baba: जीवन में सफल होने के लिए नीम करोली बाबा के इन 4 बातों का हमेशा रखें ध्यान, फिर हर जगह मिलेगी कामयाबी

हिंदू गुरू नीम करोली बाबा अपने अनुयायियों के बीच महाराज जी के नाम से भी विख्यात हैं। इनके भक्त सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बसे हैं। बताया जाता है कि नीम करोली बाबा के आदर्शों पर चल कर कई लोगों ने अपने जीवन में सफलता हासिल की है। इनके अनुयायियों में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, और स्टीव जोब्स तक शामिल हैं।

Neem Karoli Baba

नीम करोली बाबा के आश्रम पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए हैं, जिनमें कैंची, वृंदावन, ऋषिकेश, शिमला, फर्रुखाबाद में खिमसेपुर के पास नीम करोली गांव, भूमिआधार, हनुमानगढ़ी और दिल्ली के साथ-साथ ताओस, न्यू मैक्सिको भी शामिल हैं। करोली बाबा स्टीव जॉब्स और कई अन्य प्रसिद्ध अमेरिकियों और भारतीयों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत रहे हैं।

उन्होंने अपने अनुयायियों को हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये महत्वपूर्ण आदर्श बताये हैं। आइये जानते हैं नीम करोली बाबा के सफलता पाने के कुछ मंत्रों के बारे में….

1. आलस्य और लापरवाही को कहें अलविदा

आलस्य बुरी बला है, ये तो हम सभी ने पढ़ा है। इसके साथ ही जो लोग अपने काम में लापरवाही करते हैं, वे भी कभी सफल नहीं हो पाते। नीम करोली बाबा कहते हैं कि अगर व्यक्ति को जीवन में सफल होना है तो सर्वप्रथम आलस्य को त्यागना होगा और अपने काम को मन लगा कर करना होगा।

2. बेकार के खर्चों से बचे

धन की कीमत उस वक्त मालूम चलती है, जब वो हमारे पास नहीं होता। इस लिये अगर आज के समय में आपके पास पैसा है, तो उसे पानी की तरह ना बहायें, बल्कि देख समझकर खर्च करे। यही आपके आने वाले समय में आपके काम आयेगा।

3. कर्मों का मिलेगा फल

नीम करोली बाबा के मुताबिक इंसान को उसके कर्मों का फल मिलता है। जो व्यक्ति अच्छे कर्म करेगा और जिसका मन साफ होगा, उसे जीवन में सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता।

4. परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालना

नीम करोली बाबा का कहना है कि परिस्थिति चाहे अच्छी हो या बुरी, इंसान को उसमें खुद को ढाल लेना चाहिये। अगर आप बुरे वक्त को कोसते रहेंगे, तो उसे बदलने पर ध्यान ही नहीं दे पायेंगे और सफलता आपसे दूर होती जायेगी।