सिर्फ 500 रुपये का निवेश 15 साल में बना देगा करोड़पति, लेकिन इस फार्मूले को करना होगा फॉलो, जानिए क्या है वह फार्मूला

पैसा कमाना तो सब जानते हैं, लेकिन पैसा बचाना और इतना बचाना कि एक दिन आप करोड़पति बन जाए, यह शायद ही दिमाग में आता होगा। ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि जैसे ही आपकी सैलरी आती है, वैसे ही आप के खर्चे की एक लंबी लिस्ट तैयार हो जाती है और जाने अनजाने में आपकी पूरी तनख्वाह गायब हो जाती है। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आप हर महीने ₹15000 बचाकर करोड़पति बन सकते हैं, तो शायद ही आपको हमारी इस बात पर यकीन होगा।

Mutual Fund Investment

पर आप यकीन मानिए ऐसा सच में हो सकता है। निवेश की एक ऐसी शक्ति है, जो आपको एक न एक दिन सच में करोड़पति बना सकती हैं। इस जादुई शक्ति का नाम है पावर ऑफ कंपाउंडिंग। इस कंपाउंडिंग की शक्ति का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब आप लॉन्ग टर्म के लिए पैसा निवेश करते हैं।

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट क्या हैं?

कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का मतलब होता हैं चक्रवर्ती ब्याज। एक तो ब्याज होता हैं जो निवेशकों को उनकी निवेश की गई राशि पर मिलता हैं। लेकिन जब निवेशको को उनके ब्याज पर भी ब्याज मिलने लगे तो वो कहलाता है कंपाउंडिंग इंटरेस्ट यानी चक्रवर्ती ब्याज।

रूल ऑफ 15 x 15 x 15

आज हम आपकोस्टॉक मार्केट के एक ऐसे रूल के बारे में बताएंगे जिससे आप करोड़पति बन सकते हैं। ये हैं 15-15-15 रूल ऑफ म्युचुअल फंड। अब आप बोलेंगें कि ये कैसा रूल हैं? तो हम आपको डिटेल्स में समझाते हैं।

इन तीन 15 में सबसे पहले वाले 15 का मतलब है कि आपको 15 हज़ार रुपए की SIP करनी है। दूसरे वाले 15 का मतलब है कि इसमें आपको 15% तक का रिटर्न मिलेगा। और तीसरे 15 का मतलब है कि आपको ये इन्वेस्टमेंट 15 सालों के लिए करनी होगी। ये होता हैं रूल ऑफ 15 x 15 x 15।

अगर आप 15,000 की इन्वेस्टमेंट करते हैं 15 सालों के लिए तो आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट होगी लगभग 27 लाख रुपए। वही पर आपको इस 27 लाख के बदले जो मैच्युरिटी अमाउंट मिलेगा वो होगा लगभग 1 करोड़ रुपए का। यानी कि आपका कुल निवेश होगा 27 लाख रुपए और 73 लाख रुपए आपकी ब्याज से कमाई होगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें