Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023: मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के टोटल 4695 युवाओं का सलेक्सन होने वाला है, उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के नाम से जाना जाएगा।

MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 के माध्यम से राज्य के युवाओं को विकास योजनाओं का कार्य अनुभव प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा सरकार उन युवाओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगी, जिसका चयन MP Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के लिए हुआ है।

बहुत सारे युवा Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply करना चाहते हैं, जिसके बारे में इस लेख में आपको सब कुछ जानने को मिलेगा। आगे हमने इस आर्टिकल में बताया है कि मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है? तथा इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए हैं।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

यह मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है, जिसका लाभ राज्य के युवाओं को दिया जाएगा। इस स्कीम के माध्यम से राज्य के कुल 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा तथा उन्हें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से उन्हें छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।

राज्य के बहुत सारे युवा इसका लाभ लेना चाहते हैं, जिस वजह से वो Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Official Website के बारे में जानना चाहते होंगे। इन सब चीजों के बारे में हमने आगे इस लेख में हमने बताया है, लेकिन उससे पहले आपको इस स्कीम का उद्देश्य, लाभ व पात्रता के बारे में अवश्य जानना चाहिए, ताकि इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल न रहे।

MP Yuva Internship Yojana 2023 Summary

योजना का नाममुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023
राज्यमध्य प्रदेश
शुरू किसनेमध्य प्रदेश सरकार ने
इसका उद्देश्यराज्य के युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना
लाभ किसे मिलेगाराज्य के ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को
टोटल पद4,695 पद
स्कॉलरशिप8000 रुपये प्रतिमाह
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mponline.gov.in

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य क्या है?

MP Yuva Internship Yojana 2023 शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को अलग-अलग गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन युवाओं को दिया जाएगा जो स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है, उन सभी चयनित युवाओं को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से 8000 रुपये हर महीने छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप की वजह से लाभ लेने वाले युवाओं की आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी तथा उन्हें काम करने में भी मन लगेगा।

MP Yuva Internship Yojana 2023 के कुछ लाभ

सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं के कुछ न कुछ लाभ होते हैं, उसी तरह Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के भी कई लाभ है जिसके बारे में उन सभी युवाओं को मालूम होना चाहिए, जो इसका लाभ लेने वाले हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं :-

  • इस योजना का लाभ सिर्फ मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा।
  • क्योंकि इसका संचालन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
  • इस स्कीम के तहत राज्य के 4695 युवाओं को लाभ दिया जाएगा।
  • चयनित युवाओं को हर महीने 8000 रुपये स्कॉलरशिप दिए जाएंगे।
  • इसका लाभ सिर्फ ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवकों को मिलेगा।
  • इसकी वजह से चयनित युवक सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन पाएंगे।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना 2023 की पात्रता

जब भी सरकार किसी योजन की शुरुआत करती है तो उस समय उसकी पात्रता भी निर्धारित करती है, बिल्कुल उसी तरह MP Yuva Internship Yojana 2023 के भी पात्रता रखी गई है। इसके बारे में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • आवेदन करने वाला युवक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाले युवक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • वहीं उसकी अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसका लाभ ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट करने के अगले दो वर्ष के भीतर ही मिलेगा।

MP Yuva Internship Yojana 2023 के लिए डाक्यूमेंट्स

जब आप मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करेंगे तो उस दौरान आपसे कुछ डाक्यूमेंट्स मांगा जाएगा। इसके बारे में हमने नीचे बताया है जो इस प्रकार है :-

  • आवेदक को ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट का मार्कशीट देना होगा।
  • उसके बाद उन्हें अपना आधार कार्ड भी देना होगा।
  • आवेदनकर्ता को अपना निवास प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा।
  • उसके बाद उन्हें आयु प्रमाण पत्र भी देना होगा।
  • उस दौरान आवेदक को अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
  • इसके अलावा अपना ईमेल आईडी भी देना पड़ेगा।
  • अंत में उन्हें अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Official Website

मध्य प्रदेश के बहुत सारे युवा Mukhyamantri Yuva Internship Yojana Official Website के बारे में जानना चाहते हैं, क्योंकि वो उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.mponline.gov.in है, जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply

अगर आप भी Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़िए, ताकि आवेदन के दौरान आपसे कोई गलती न हो।

  • आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
  • फिर आप उस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे।
MP Yuva Internship Yojana
  • वहां पर आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का बैनर दिखेगा।
  • आपको उस बैनर पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद services.mp.gov.in/eservice पर चले जाएंगे।
  • वहां पर मौजूद बैनर पर पंजीयन करें लिखा हुआ नजर आएगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply
  • आपको बैनर पर लिखे पंजीयन करें पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Application Form
  • अब आपको उस फॉर्म में अपना नाम, उपनाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड दर्ज करना है।
  • अगर आप WhatsApp पर अपडेट पाना चाहते हैं तो Yes अन्यथा No पर क्लिक कीजिए।
  • अगर आप Yes पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको अपना WhatsApp नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आप Accept Terms & Conditions वाले बॉक्स को टिक कर दीजिए।
  • फिर अंत में आपको Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Login
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कीजिए।
  • फिर आवेदन फॉर्म फिल करके सबमिट कर दीजिए।
  • इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के आवेदन की स्थिति कैसे जानें?

अगर आपने Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के लिए पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आप सोच रहे होंगे कि इसके आवेदन की स्थिति कैसे जानें? इसकी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे हमने बताया है जो इस प्रकार है :-

  • इस के लिए भी आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करना है।
  • फिर आप services.mp.gov.in/eservice पर पहुंच जाएंगे।
  • वहां जाने के बाद आपको आवेदन की स्थिति जानें लिखा दिख रहा होगा।
Enter Application Number then click on check button
  • आपको उस बॉक्स में अपना Application Number दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको Check के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

इसे भी पढ़िए :-

स्माइल योजना का उद्देश्य, लाभ एवं पात्रता

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें