Motorola लेकर आया कम पैसों में बेहतरीन कैमरा और जबरदस्त बैटरी वाला स्मार्टफोन, लुक देखकर लोग हुए दीवाने, अब Samsung की बढ़ेगी टेंशन

स्मार्टफोन आज के समय में बच्चों से लेकर बुजूर्गों तक सभी की जरूरत बन चुका है। इसके बिना तो आज कल कोई भी काम मुश्किल है। ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी मार्केट में कॉम्पीटिशन कर रही हैं। आये दिन सैमसंग, नोकिया या शाओमी जैसी कंपनियां कमाल के धांसू फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में मोटोरोला भी कहां पीछे रहने वाली थी। मोटोरोला ने हाल ही में अपने  Moto G8 Power मोबाइल फोन को लॉन्च किया था।

Motorola Moto G8

ये फोन कमाल के फीचर्स से भरा हुआ है और इसकी कैमरा बैटरी क्वालिटी भी धांसू है। Moto G8 6.40 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। बात करें स्टोरेज की, तो मोटोरोला Moto G8 Power में 4GB RAM की स्टोरेज है। ये फोन Android 10 द्वारा संचालित होता है। फोन की बैटरी कैपेसिटी की बात करें, तो इसमें पूरे 5000mAh की बैटरी है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लड़कियों को स्मार्टफोन में बेहतर चीज कैमरा क्वालिटी चाहिये होती है, जिसके लिये ये फोन एक काफी अच्छा ऑप्शन है। मोटो G8 पावर में पीछे की तरफ 16-मेगापिक्सल (f/1.7, 1.12-माइक्रोन) प्राइमरी कैमरा है; 2-मेगापिक्सेल (f/2.2, 1.75-माइक्रोन) कैमरा; एक 8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-माइक्रोन) कैमरा और एक 8-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.12-माइक्रोन) कैमरा है। इसके साथ ही साथ इसमें सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर और 1-माइक्रोन के पिक्सल साइज के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto G8 में 64GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (512GB तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये एक डुअल-सिम (GSM और GSM) मोबाइल है, जो नैनो-सिम कार्ड एक्सेप्ट करता है। मोटोरोला मोटो जी8 पावर की लंबाई की बात करें, तो ये 55.95 x 75.84 x 9.63 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है और इसका वजन सिर्फ 197.00 ग्राम है। फोन को स्मोक ब्लैक और कैप्री ब्लू रंग में लॉन्च किया गया था।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS, ब्लूटूथ v5.00, Wi-Fi Direct, 3G, और दोनों सिम कार्ड पर 4G शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें