BCCI ने 7 साल पहले छोड़ दिया था साथ, लेकिन अब हार्दिक ने पकड़ा हाथ, मौका मिलते ही किया कमाल, पंजाब के लिए बने काल

भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रहा है जिसमे कई टीमों के खिलाड़ी अपनी प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन करवा रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा संस्करण में कुछ ऐसे क्रिकेटरों को जबरदस्त प्रदर्शन करते देखा गया है जिसके बारे में शायद ही पहले कभी किसी ने उम्मीद की होगी।

Mohit Sharma and Hardik Pandya
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला गुरुवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। उस मैच में जीटी की टीम पीबीकेएस को 6 विकेट से हरा दिया, इसी के साथ उनकी टीम अंक तालिका में 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

हार्दिक ने इस खिलाड़ी पर जताया विश्वास

पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने यश दयाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उनकी जगह मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को मौका दिया गया। उस मुकाबले से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि मोहित को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जाएगा।

पंजाब के खिलाफ मैच में मौका मिलते ही मोहित शर्मा विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। उस दौरान उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। मोहित उस मैच में पंजाब के विकेटकीपर जितेश शर्मा और ऑलराउंडर सैम करन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।

BCCI ने 7 साल पहले छोड़ दिया था साथ

मोहित शर्मा एक समय टीम इंडिया का हिस्सा हुआ करते थे और उस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अच्छी गेंदबाजी भी की थी। लेकिन साल 2015 के बाद बीसीसीआई ने उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका देना बंद कर दिया। उसके बाद मोहित के बारे में बात होना बंद हो गया, जिस वजह से धीरे-धीरे गुमनाम होते जा रहे थे। लेकिन फिर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने उनका हाथ पकड़ा।

34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 87 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 26.47 की अच्छी औसत के साथ 94 विकेट हासिल किया है। इस लीग में मोहित की सबसे बेस्ट गेंदबाजी 14 रन देकर 4 विकेट रही है। आईपीएल में उन्होंने 8.4 की इकॉनमी से रन खर्च किया है।

भारत के लिए मोहित शर्मा का प्रदर्शन

मोहित शर्मा ने साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था। उस दौरान वो इंडिया के लिए 26 वनडे मैच खेलते हुए 31 विकेट चटकाए हैं। ओडीआई करियर में मोहित का औसत 32.9 और इकॉनमी 5.46 का रहा है। इसके अलावा भारत के लिए 8 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 30.83 की औसत और 8.04 की इकॉनमी से 6 विकेट झटके हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में मोहित पंजाब के खिलाफ जिस तरह गेंदबाजी की है उससे उनके प्रशंसक बहुत खुश होंगे।

error: Alert: Content selection is disabled!!