टाटा की बोलती बंद करने MG लेकर आई धांसू इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 461 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज, जानिए कीमत

आमतौर पर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेक्टर में अभी तक के समय में सबसे ज्यादा स्कूटर को प्राथमिकता दी जाती रही है। लेकिन अब ऑटो मार्केट में कुछ ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक कारों ने दस्तक दी है, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे।

MG ZS EV Car

आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक कार के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं उसमें लंबी रेंज के साथ एक से बढ़कर एक कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं और इतना ही नहीं इसकी डिजाइनिंग आपके दिलो-दिमाग को सचमुच चकाचौंध कर देगी। तो आइए आपको इस शानदार कार की विशेषताओं से अवगत कराते हैं –

461 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज

मार्केट में आज से तकरीबन 1 वर्ष पहले ही इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया गया है जिसकी डिलीवरी भी मार्केट में की जा चुकी है। उस कार का नाम MG Zs EV है जिसमें 50.36kwh की कैपेसिटी वाली बड़ी लिथियम आयन की बैटरी दी गई है।

इस बैटरी के जरिए ही आसानी से सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज ये इलेक्ट्रिक कार देने में सक्षम है। इसके अलावा मजबूत पावर प्रोड्यूस करने के लिए कंपनी ने ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है जिसमें 174.33bhp पावर प्रोड्यूस करने की पूरी तरह कैपिबिलटी है।

फास्ट चार्जिंग की सुविधा से लैस

प्रायः हम जब भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने जाते हैं तो सर्वप्रथम हमारा ध्यान उसकी चार्जिंग टाइमिंग पर जाता है। इस लिए आपको बता दें कि इस कार में आपको A C 7.4 k W की फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है जिसके कारण इसे बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि ये एक फाइव सीटर इलेक्ट्रिक कार है जो कि आपके छोटे से परिवार के लिए पूरी तरह सुविधाजनक होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में आपको करीब 561 लीटर की बड़ी बूट स्पेस मिलेगी। जिसमें यात्रा के दौरान आप अपना सामान आसानी से रख सकेंगे।

MG Zs EV की प्राइस

जहां तक इस इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात है तो यदि हम इसे भारतीय बाजार में खरीदने जाते हैं तो वहां लगभग ₹22.6 लाख एक्स शोरूम कीमत होगी। आप इसे आसान किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। जिसके लिए आपको कुछ डाउन पेमेंट करनी होगी और बाकी के पैसे आप हर महीने 12,580 रुपये की EMI एक निर्धारित समय तक देनी होगी।