इस सस्ती कार को कहा जाता है माइलेज किंग, 33 km की देती है शानदार माइलेज, जानिए उसकी प्राइस

वैसे तो कार बाजार में आपको एक से बढ़कर एक लक्जरी कारों की रेंज मिल जाएगी पर सबका बजट एक साथ नहीं होता है। इसीलिए कुछ लोग कम कीमत वाली किफायती कारों को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि वह उनके बजट के अनुकूल होती हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

आज के आलेख में हम आपको कम कीमत और आपकी जेब को सूट करने वाली दो ऐसी कारों की जानकारी से अवगत कराएंगे जो माइलेज, फीचर्स व परफॉर्मेंस में लक्जरी कारों से बहुत पीछे नहीं हैं।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति की इस एंट्री लेवल फैमिली कार की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू है। आपके चयन के लिए इसमें चार वेरिएंट Std,LXi, VXi व VXi+ के विकल्प उपलब्ध। लोअर-स्पेक LXi व VXi ट्रिम्स CNG किट के ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध हैं। कंपनी ने इसमें सात कलर विकल्प उपलब्ध कराए हैं जो मैटेलिक सिजलिंग रेड, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, मैटेलिक स्पीडी ब्लू, प्रीमियम अर्थ गोल्ड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक व सॉलिड व्हाइट हैं।

इस कार में आपको 214 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा साथ ही 1- लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन मौजूद है जो 67 PS पावर व 89 Nm का टार्क जनरेट करने में समर्थ है। इसे 5- स्पीड मैनुअल या 5- स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है। मारुति ऑल्टो k10 में 57 PS व 82 Nm के आउटपुट के साथ एक सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसे आप केवल 5- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Alto K10 की माइलेज

इस चार पहिया गाड़ी में पेट्रोल MT के साथ 24.39 kmpl, पेट्रोल AMT के साथ 24.90 kmpl, LXi CNG के साथ 33.40 km/kg व VXi CNG के साथ 33.85 km/kg का माइलेज उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Alto K10 की फीचर्स

ऑल्टो k10 मैं आपको मिलेगा एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ 7- इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग- माउंटेड कंट्रोल और मैनुअल एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर(Orvis) जैसे फीचर्स। साथ ही सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD and के साथ ABS रिवर्सिंग कैमरा व रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है।

Maruti Suzuki Alto K10 की प्राइस

मारुति ने अपनी इस सस्ती कार को अब तक कुल 8 वेरिएंट में लॉन्च की है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस मात्र 3.99 लाख से शुरू होती है। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 5.96 लाख रुपये रखी गई है। अगर आप इसकी ऑन रोड प्राइस जानना चाहते हैं तो नजदीकी डीलर से संपर्क करें।