LSG vs PBKS: सैम करन की गेंदबाजी देख खुश होने वाली ये लड़की कौन है? क्या उसकी गर्लफ्रेंड है? जानिए सच्चाई

IPL 2023: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ बतौर कप्तान खेल रहे थे। उस मैच में करन को अच्छी गेंदबाजी करते देखा गया है, इसी वजह से उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किया है।

Sam Curran
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण में अच्छी गेंदबाजी करते दिखे हैं। लखनऊ के खिलाफ करन बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया, क्योंकि उस दौरान उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो इस लीग में कोई भी कप्तान नहीं कर पाया। इसके अलावा सौरव गांगुली का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ भी दिया।

सैम करन की गेंदबाजी देख खुश होने वाली ये लड़की कौन है?

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में सैम करन अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, जिस वजह से उन्होंने मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम और युद्धवीर सिंह को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उस दौरान स्टेडियम में बैठी एक लड़की बहुत खुश हो रही थी, जिस वजह से कैमरामैन उस पर बार-बार फोकस कर रहे थे।

पंजाब किंग्स की ड्रेस पहनी वह लड़की सैम करन की गेंदबाजी से बहुत ज्यादा खुश नजर आ रही थी, इस वजह से जब भी करन विकेट ले रहे थे तब उन्हें ताली बजाते देखा जा रहा था। इस नजारे को बार-बार टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या वह लड़की सैम करन की गर्लफ्रेंड है?

तो मैं आपको बता दूं कि पंजाब किंग्स की ड्रेस में मौजूद उस लड़की के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वह सैम करन की गर्लफ्रेंड नहीं है। इस वजह से वो पंजाब किंग्स टीम की समर्थक है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा यह बताकर वायरल किया जा रहा है कि वह सैम करन की गर्लफ्रेंड है।

सैम करन ने आईपीएल में रचा इतिहास

सैम करन लखनऊ के खिलाफ मैच में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया है। लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में करन बतौर कप्तान डेब्यू किया, जिसमे उन्होंने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। सैम करन आईपीएल में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि उन्होंने साल 2008 में बतौर कप्तान केकेआर के लिए डेब्यू करते हुए 21 रन देकर दो विकेट चटकाया था।

error: Alert: Content selection is disabled!!