LSG vs PBKS: कप्तानी करते हुए सैम करन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने IPL के पहले कप्तान, तोड़ा गांगुली का रिकॉर्ड

LSG vs PBKS: इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के इस सीजन में अब तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, क्योंकि कई मुकाबलों में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है, इसके अलावा कई मौकों पर उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भी देखा गया है।

Sam Curran
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आईपीएल का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। उस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे थे, क्योंकि 18 मार्च को गुजरात टाइटंस के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी।

सैम करन को बनाया गया कप्तान

चोट की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शिखर धवन नहीं खेल पाए। इस वजह से उनकी जगह पर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैमकरन को कप्तान बनाया गया, फिर उन्होंने मैच से पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सैम करन ने रचा इतिहास

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में सैम करन बतौर कप्तान डेब्यू किया, फिर उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उस दौरान करन ने मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम और युद्धवीर सिंह को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। सैम करन लखनऊ के खिलाफ मैच में बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए तीन विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

तोड़ दिया सौरव गांगुली का रिकॉर्ड

इससे पहले साल 2008 के आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए सौरव गांगुली बतौर कप्तान डेब्यू करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 21 रन देकर दो विकेट चटकाया था। लेकिन तब से दुनिया का कोई भी खिलाड़ी गांगुली का यह रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ था, लेकिन अब सैम करन ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है करन

सैम करन इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। उस दौरान मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिला, लेकिन अंत में पीबीकेएस की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीद लिया।

error: Alert: Content selection is disabled!!