केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दो विकेट से हरा दिया है। इस वजह से पीबीकेएस (PBKS) को अंक तालिका की सूची में फायदा हुआ है और अब वो चौथे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं एलएसजी (LSG) की टीम अभी भी दूसरे पायदान पर मौजूद है।
इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान डेब्यू करने वाले सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिर लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तरफ से कप्तान केएल राहुल 56 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे अधिक 74 रन बनाए।
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई पंजाब किंग्स (PBKS) 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर पूरा कर लिया। उस दौरान पंजाब की तरफ से सिकंदर रजा 41 गेंदों पर 4 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा मैथ्यू शॉट 22 गेंदों पर 34 और शाहरुख खान 10 गेंदों पर 23 रनों की नॉट आउट पारी खेली है।
केएल राहुल ने इसे ठहराया हार का जिम्मेदार
पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान भी निराश थे, क्योंकि उस मैच में उनके कुछ खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन नहीं की है। मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान राहुल ने कहा कि “हम करीब 10 रन कम बनाए थे। दूसरी पारी में ओस आई, जिस वजह से बल्लेबाजों को मदद मिली। हमने गेंद से कुछ बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। आप जब भी किसी नई पिच पर खेलते हैं तब पिछले खेलों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। इस वजह से हमे इसे उसी तरह ले रहे हैं जैसे यह आता है।”
पूरन और स्टोइनिस पर फोड़ा हार का ठीकरा
उस दौरान केएल राहुल आगे कहा कि “अगर कुछ लोग चलते तो हम 180-190 रनों के स्कोर तक पहुंच सकते थे। जैसे निकोलस पूरण और कायल मेयर्स ने डीसी के गेम में बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन दुर्भाग्य से आज के मैच में वो सीमा रेखा पर पकड़े गए। यदि वो आगे जाते तो स्कोर अलग हो सकता था। यह खेल का एक हिस्सा है और इससे हम सीखते हैं। हमारी टीम में 7-8 बल्लेबाज है और उनमे से कुछ ऐसे है जो किसी भी सीमा रेखा को पार कर सकते हैं।”
पूरण को मिला है 16 करोड़ की मोटी रकम
आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरण को 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था और इस साल आईपीएल के कई मैचों में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा और वो पहली गेंद पर ही आउट हो गए।