LPG Gas Cylinder New Rate 2023: गैस सिलेंडर के दामों में अचानक हुई वृद्धि, देखें सभी राज्यों की कीमत

पिछले कुछ सालों में देश के लगभग सभी घरों तक LPG Gas Cylinder पहुंचा है, इस वजह से तेजी से इसके उपभोक्ताओं में वृद्धि देखने को मिली है। लेकिन पिछले कुछ महीनों से इसकी कीमत में काफी तेजी से उछाल आया है। यही कारण है कि इसके उपभोक्ता इन दिनों LPG Gas Cylinder New Rate के बारे में जानना चाहते हैं।

LPG Gas Cylinder New Rate

एक समय ऐसा था जब ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत कम लोगों के पास गैस सिलेंडर हुआ करता था, लेकिन अब वैसा नहीं है। भारत में गैस सिलेंडर की कीमत सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा निर्धारित किया जाता है, इसी वजह से इसकी कीमत में कई बार उछाल देखने को मिलता है तो चलिए अब हम LPG Gas Cylinder New Rate के बारे में जानते हैं ताकि आपको मालूम चल जाए कि वर्तमान में इसकी कीमत कितनी है।

एलपीजी क्या है?

LPG Gas Cylinder New Rate के बैरे में जानने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि एलपीजी क्या है? तो मैं आपको बता दूं कि LPG का पूरा नाम Liquefied petroleum gas है, जिसे हिंदी भाषा में रसोई गैस कहा जाता है। इसे भारतीय सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा बनाया जाता है, जिस के लिए कई तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जब यह बनकर तैयार हो जाता है, फिर उसे गैस सिलेंडर भरकर हमारे घरों तक पहुंचाया जाता है।

LPG Gas Cylinder New Rate 2023

एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल देश के लगभग सभी घरों में खाना बनाने के लिए किया जाता है। पहले खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जलावन की मदद से खाना बनाया जाता था, लेकिन इससे प्रदूषण फैलता है, जिस वजह से सरकार ने लोगों को जागरूक किया और अब लगभग सभी घरों में LPG Gas Cylinder मौजूद है।

लेकिन अब कुछ लोग इसकी कीमत से परेशान है, क्योंकि इसमें लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। इसी वजह से हर कोई LPG Gas Cylinder New Rate के बारे में जानने के लिए इच्छुक है। भारत के जितने भी लोग रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं उन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान किया जता है जो सीधा उनके खाते में भेज दिया जाता है।

शहर का नामकीमत
पटना1151 रुपये
लखनऊ1090 रुपया
चेन्नई1068 रुपया
भुवनेश्वर1079 रुपया
हैदराबाद1062 रुपया
तिरुवनंतपुरम1062 रुपया
जयपुर1056 रुपया
चंडीगढ़1062 रुपया
बैंगलोर1055 रुपया
नई दिल्ली1053 रुपया
गुड़गांव1061 रुपया
मुंबई1052 रुपया
कोलकाता1079 रुपया
नोएडा1050 रुपया

LPG Gas Cylinder New Rate के इस लेख में हमने देश के कुछ राज्यों के शहर तथा वहां पर चल रहे रसोई गैस की कीमत के बारे में बताया है। अगर आप उन शहरों से हैं तो आपको अपने शहर के गैस सिलेंडर की नई कीमत के बारे में जानकारी मिल गई होगी। रसोई गैस की कीमत हमेशा बराबर नहीं रहती है, इस वजह से हमेशा इसमें उताड़-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें