कई बार हड़बड़ी में या गलती से हमारे हाथों से कोई चीज गिर जाती है। ऐसे में कुछ चीजों के गिरने पर आपने घर के बड़े बुजुर्गों से कहते सुना होगा कि ये संकेत शुभ नहीं है यानी कि आपके हाथ से जो चीज गिरी है, वह एक अशुभ संकेत है।

भले ही आपने तब उस बात को इग्नोर कर दिया हो, लेकिन हम आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों का हाथ से गिरना अशुभ बताया गया है। ये घटना संकेत देती है कि आपके या आपके आस-पास किसी के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है। ऐसे में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। आइये जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजें हैं, जिनका हाथ से छूट कर जमीन पर गिर जाना अशुभ माना जाता है।
1. दूध
दूध का जमीन पर गिरना काफी अशुभ माना जाता है। साथ ही दूध का गैस पर उबल कर गिर जाना भी शुभ संकेत नहीं है। दूध के जमीन पर गिरने से माना जाता है कि घर के लोगों की चिंता में वृद्धि होती है और परिवार के लोगों में कलह की संभावना भी रहती है।
2. नमक
अगर आपके हाथ से नमक गिर जाता है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि आने वाले समय में आप पैसों की तंगी की समस्या से गुजरने वाले हैं। इसके अलावा ये आपकी जिंदगी में कुछ नकारात्मक ऊर्जाओं के प्रवेश की ओर भी इशारा करता है।
3. काली मिर्च
काली मिर्च का संबंध स्वास्थ्य के साथ बताया गया है और माना जाता है कि काली मिर्च अगर हाथ से छूट कर गिर जाये, तो आपके या आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।
4. गेहूं
गेहूं का हाथ से गिर जाना भी काफी अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गेहूं का गिरना माता अन्नपूर्णा का अपमान है और इसके चलते आपके घर में आर्थिक समस्या उत्पन्न हो सकती है।
5. सिंदूर
सिंदूर को सुहाग की निशानी माना जाता है और ये पूजा में भी प्रयोग किया जाता है। सिंदूर को हिंदु धर्म में काफी बड़ी मान्यता प्राप्त है इस लिये इसका गिरना शुभ संकेत नहीं है।