Maruti की इस कार ने टाटा की उड़ा दी होश, आंख बंद करके खरीद रहे हैं लोग, देखते ही देखते बिक गई 16,000 यूनिट

टाटा मोटर्स भारत की बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके द्वारा हर तरह की कार का निर्माण किया जाता है। लेकिन अब टाटा के लिए Maruti खतरा बन रही है, क्योंकि उसकी एक कार टाटा की खेल बिगाड़ रही है। इसी वजह से मारुति सुजुकी की वह कार देश की टॉप 5 कारों की सूची में शामिल हो गई है।

Maruti Suzuki Brezza

यदि आप कम कीमत में बढ़िया एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आपके पास कई ऑप्शन होंगे, लेकिन फिलहाल भारत में Maruti Suzuki Brezza का कुछ अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी वजह से इसकी बिक्री रुकने का नाम नहीं ले रही है। यही कारण है कि वर्तमान में यह कार देश की पांचवीं सबसे ज्यादा सेल होने वाली कार बन चुकी है।

Maruti Suzuki Brezza कार की इंजन और माइलेज

मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1462 cc का 4 सिलेंडर वाला दमदार इंजन का दिया गया है। वह इंजन 101.65bhp की शक्ति और 136.8Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट करता है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है। Maruti Suzuki Brezza के पेट्रोल वेरिएंट कार 17.38 से लेकर 19.8 kmpl और सीएनजी वेरिएंट में 25.51 km/kg की माइलेज देती है।

Maruti Suzuki Brezza कार की स्पीड और फीचर्स

कंपनी ने इस कार में 170 km/h की अधिकतम स्पीड दी है। इस वजह से जो लोग अधिक स्पीड पर कार चलाना पसंद करते हैं उन के लिए भी यह बढ़िया ऑप्शन है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, Multi-Function Steering Wheel, Touchscreen Infotainment, Front Fog Light, Power Adjustable Exterior Rear View Mirror, पावर स्टीयरिंग, ABS और ड्राइवर एयरबैग सहित कई अन्य आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Brezza कार की प्राइस

इस कार को कुल 15 वेरिएंट में लॉन्च किया है। पिछले महीने कंपनी ने इस कार की कुल 16,050 यूनिट्स बेची है। इसी वजह से फिलहाल भारत में यह सबसे अधिक बिकने वाली पांचवीं कार है। Maruti Suzuki Brezza के शुरुआती वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 8.29 लाख रुपये हैं। वहीं, इसकी टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.14 लाख रुपये तय की गई है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें