शादी से पहले बॉयफ्रेंड के बारे में जान लें ये 6 बातें, वरना जिंदगी भर होगा पछतावा, लाइफ हो जाएगी बर्बाद

पहले के जमाने में शादी हमेशा माता-पिता के पसंद किये हुए इंसान से होती थी, लेकिन अब ज्यादातर लव मैरीज होने लगी हैं। लव मैरीज का पॉजीटिव पार्ट ये है कि दो लोग एक दूसरे को पहले से ही अच्छी तरह से जानते हैं औऱ समझते हैं, लेकिन कई बार लव मैरिज भी पति पत्नी के लिये मुसीबत बन जाती है।

How to choose A Life Partner

उन्हें शादी का फैसला आफत लगने लगता है, लेकिन अगर शादी से पहले ही कुछ बातों का ध्यान रख लिया जाये, तो इस पछतावे की नौबत नहीं आयेगी। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने का मन बना रही हैं, तो कुछ बातों के बारे में पहले ही सुनिश्चित हो जायें।

1. आपके साथ रिश्ता आगे बढ़ाने को तैयार हो

जरूरी नहीं कि आपका ब्वॉयफ्रेंड बी आप ही की तरह रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिये एफर्ट्स डालें। अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपना हज़बैंड बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो पहले ये पता कर लें कि वो भी बिल्कुल ऐसा ही सोच रहा हो। अगर दोनों के मतों में थोड़ा सा भी अनमैच हुआ, तो आगे जाकर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

2. आपको समझता हो

शादी हमेशा ऐसे इंसान से करनी चाहिये, जो आपको समझता हो। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको अभी नहीं समझता, तो शादी के बाद दोनों के रिश्ते में अनबन हो सकती है।

3. आपके सपने को पूरा करने का वादा करें

शादी से पहले आपको अपने ब्वॉयफ्रेंड से इस बारे में बात जरूर कर लेनी चाहिये। शादी का फैसला लेने से पहले ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका होने वाला पति भी आपको सपनों को लेकर उतना ही गंभीर है, जितना की आप उसे लेकर हैं।

4. आप पर भरोसा करता हो

अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने का फैसला लेने से पहले ये जरूर जान लें कि उसे आप पर भरोसा है या नहीं। एक रिश्ते में भरोसा काफी जरूरी होता है। खास कर शादी के रिश्ते की नींव भरोसे पर ही टिकी होती है। अगर आपको ब्वॉयफ्रेंड को आप पर विश्वास नहीं होगा, तो आगे चल कर परेशानियां आ सकती हैं।

5. आपके परिवार का सम्मान करें

पति-पत्नी के रिश्ते में ये बेहद जरूरी है कि दोनों एक दूसरे के परिवार वालों का सम्मान करें। इस लिये अगर आप शादी के लिये अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपने माता-पिता ले मिलवाने ले जा रही हैं, तो पहले ये सुनिश्चित कर लें।

6. ज्यादा पजेसिव न हो

अक्सर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर काफी पजेसिव होते हैं और उन्हें कोई भी काम करने, बाहर घूमने जाने काम करने आदि से रोकते हैं। अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड भी आप पर ऐसी रंजिशें लगा रहा है, तो शादी का फैसला लेने से पहले थोड़ा विचार कर लें।  

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें