दुनिया में अधिकतर लोग नौकरी करते हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा आर्थिक समस्याओं का सामना तब करना पड़ता है जब रिटायर हो जाते हैं। क्योंकि उस समय ज्यादातर लोगों के पास सेविंग के नाम पर कुछ भी नहीं होता है, वहीं जो लोग नौकरी के दौरान बचत और निवेश पर ध्यान देते हैं उन्हें कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।
नौकरी करने वाले अधिकतर लोग पैसे कमाने के साथ-साथ वो उसे अपनी जरुरत तथा शौक के ऊपर खर्च कर देते हैं। इस वजह से जब तक वो नौकरी करते हैं तब तक उन्हें कोई समस्या नहीं आती है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट क्या होती है, इसके बारे में उन्हें अच्छी तरह समझ में आने लगता है।
आज के समय में जो स्मार्ट लोग है वो पैसे को सही जगह निवेश करते हैं ताकि उन्हें भविष्य में कभी भी आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े। भारत में नौकरी करने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके मन में सवाल उठता होगा कि नौकरी से रिटायरमेंट के बाद वो हर महीने एक लाख रुपए कैसे कमा सकता है।
वर्तमान में नौकरी से रिटायर होने के बाद हर महीने एक लाख रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यह उस पर निर्भर करता है कि आपने नौकरी के दौरान कितना और कहां निवेश किया है। इसी वजह से आज हम उन तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिससे नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने एक लाख रुपए कमा सकते हैं।
SIP+SWP का करें इस्तेमाल
अगर नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक लाख रुपए की इनकम करना चाहता है तो उन्हें अभी से रिटायरमेंट की प्लानिंग को दो भागों में बांटना होगा। उस दौरान नौकरी के समय आय का एक हिस्सा किसी अच्छी योजनाओं में निवेश करें। वर्तमान में इस काम के लिए म्यूचुअल फंड का SIP सबसे बढ़िया विकल्प है, क्योंकि यह रिटायरमेंट से पहले आपके लिए एक बड़ा फंड तैयार कर देगा।
उसके बाद दूसरा चरण SWP यानी Systematic Withdrawal Plan आता है, यह आपको रिटायरमेंट के बाद रेगुलर इनकम देने का काम करेगा। SWP के माध्यम से जरुरत के अनुसार पैसे विड्रॉल और उसकी अवधि का चयन किया जा सकता है। सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान खासकर उन लोगों के लिए बेहतर माना जाता है जो सिर्फ एक बार इन्वेस्ट करने के बाद प्रत्येक महीने फिक्स्ड इनकम करना चाहते हैं।
यहां तक मैंने यह समझाया है कि नौकरी के दौरान आप अपने इनकम का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड का SIP में निवेश कर सकते हैं जो बाद में जाकर एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। उसके बाद जब आप नौकरी से रिटायर हो जाएंगे, फिर आप SWP यानी सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान शुरू कर सकते हैं जो आपको एक, तीन या 12 महीने पर तय राशि देता रहेगा।
रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक लाख कैसे इनकम करें?
अब इस लेख का सबसे मुख्य सवाल आता है कि जब हम नौकरी से रिटायर हो जाएंगे तब हम हर महीने एक लाख रुपए कैसे कमा सकते हैं। जैसा कि हमने इस लेख में ऊपर बताया है कि इसके लिए आपको SIP+SWP की रणनीति अपनानी होगी। तो चलिए अब आगे समझते हैं कि हर महीने कितना और कितने सालों के लिए SIP करने के बाद हम एक लाख का इनकम कर पाएंगे।
- हर महीने SIP की राशि : 10,000 राशि
- कब तक निवेश करना होगा : 20 सालों तक
- अनुमानित रिटर्न : 15 प्रतिशत हर वर्ष
- टोटल निवेश : 24 लाख रुपए
- 20 साल के बाद SIP की वैल्यू : 1.50 करोड़ रुपए
अगर आप अगले 20 सालों तक SIP में हर महीने 10,000 रुपए निवेश करते हैं और उस पर 15 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलता है तो 20 सालों के बाद आपके पास कुल 1.50 करोड़ रुपए हो जाएंगे। अब आप उन पैसों को अगले 20 सालों के लिए एक लाख रुपए महीने विड्रॉल के साथ SWP कर सकते हैं। अगर उस दौरान आपको प्रत्येक वर्ष कम से कम 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो अगले 20 सालों तक हर महीने एक लाख रुपए निकासी करने के बाद भी आपके इन्वेस्टमेंट की फाइनल वैल्यू 2 करोड़ 90 लाख 86 हजार 576 रुपए होगी।