सोशल मीडिया पर आये दिन रील्स में कई एक्टर और एक्ट्रेसेज की नकल करते यूजर्स दिखायी देते हैं। इनमें से कुछ यूजर्स अभिनेता या अभिनेत्रियों को पूरी तरह कॉपी कर लेते हैं, चाहे वो एक्सप्रेशंस हों, डांस मूव्स हों या सिंगिंग की कला। ये यूजर्स हूबहू एक्टर्स की नकल कर लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे इंसान को देखा है, जो दिखने में बिल्कुल किसी एक्टर की कार्बन कॉपी लगता होगा।
कई लोगों ने देखा होगा, क्योंकि इन दिनों सोशल मीडिया पर शाहरुख खान से नेहा कक्कड़, अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेता या कलाकारों की कार्बन कॉपी जैसे दिखने वाले लोग आराम से मिल जाते हैं। ये फिल्टर्स की वजह से भी होता है या कैमरे की वजह से भी, लेकिन हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर ऐसा एक यूजर है, जिसे देख कर कोई कह ही नहीं सकता कि ये कादर खान नहीं हैं।
हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय कादर खान जैसे दिखने वाले एक शख्स का वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। और तो और इस शख्स ने इंस्टा पर अपनी आईडी पर अपना नाम भी जूनियर कादर खान लिखा है। अपनी आईडी पर इय यूजर ने कई रील्स बनायी हैं, जिसमें वे कादर खान के डायलॉग्स बोलते नजर आ रहे हैं।
इनके वीडियोज को जिस किसी ने भी देखा वो इन्हें सचमुच कादर खान समझ बैठे। यूजर का नाक-नक्शा बिल्कुल दिवंगत अभिनेता से मिलता-जुलता नजर आता है। डायलॉग्स के दौरान एक्सप्रेशंस भी बिल्कुल कादर खान जैसे दिखते हैं।
जानकारी के लिये हम आपको बता दें कि इस यूजर का असल नाम विक्की चड्ढा है। विक्की चड्ढा की हेयरस्टाइल से लेकर उनका ड्रेसिंग स्टाइल तक सब कुछ कादर खान से मिलता जुलता है।
कादर खान (22 अक्टूबर 1937 – 31 दिसंबर 2018) एक भारतीय अभिनेता, पटकथा लेखक और फिल्म निर्देशक थे। कादर खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1973 की फिल्म दाग से किया था। इसके बाद वे 300 से अधिक बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए। दिग्गज अभिनेता 1970 से 90 के दशक की अवधि में हिंदी सिनेमा में एक शानदार अभिनेता और पटकथा लेखक थे और उन्होंने 200 फिल्मों के लिए संवाद लिखे।
कादर खान ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से संबद्ध इस्माइल यूसुफ कॉलेज से स्नातक किया। 1970 के दशक की शुरुआत में फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, उन्होंने एमएच साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मुंबई में सिविल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर के रूप में पढ़ाया।