Jyotish Tips: घर के रसोई में रखी चीनी बदल देगी आपकी किस्मत, पैसों की तंगी हो जाएगी खत्म, लेकिन करना होगा ये उपाय

Jyotish Tips: कुछ लोगों का कहना होता है कि भाग्य की चाबी ईश्वर के हाथों में होती है, जबकि ज्योतिष शास्त्र भाग्य को बदलने के ढेरों उपाय बताता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय और टोटके बताये गये हैं, जिनके जरिये हम अपनी किस्मत बदल सकते हैं। इन उपायों से निर्धन धनवान बन सकता है, कलेश मिट सकते हैं, घर में सुख-संपत्ति आ सकती है और बहुत कुछ।

Jyotish Tips

ज्योतिष शास्त्र के उपाय बताता है, उनमें से ज्यादातर की सामग्रियां हमारे घर के रसोई घर में ही मौजूद होती हैं। हम सोच भी नहीं सकते कि खाने का स्वाद बढ़ाने वाली सामग्री हमारे संकट से हमें निकाल सकती है। क्या आपने कभी सोचा है कि चीनी, जो हर रसोई घर में आम तौर पर होती है, वो आपकी कई समस्याओं का समाधान है। ज्योतिष शास्त्र में चीनी के कई टोटके बताये गये हैं, जो हमारी कई समस्याओं का समाधान कर सकते हैं तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं।

1. शनी की साढ़े साती से बचने के लिये करें ये उपाय

शनि की साढ़े साती जिस व्यक्ति पर होती है, उस पर संकट आते रहते हैं जैसे पैसों की कमी, काम ना चल पाना औऱ दुर्घटनाएं, लेकिन आप महज चीनी से शनी की साढ़े साती से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको सूखे नारियल को कद्दुकस करते उसमें चीनी मिला कर चीटीयों को खिलानी होगी। साढ़े साती की वजह से पैसों की समस्या से जूझ रहे लोगों को ये उपाय लगातार करना चाहिए।  

2. सफल होने के लिये चीनी का उपाय

कई बार हमारी कड़ी मेहनत के बावजूद हमें सफलता नहीं मिल पाती और नुकसान होता जाता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो चीनी मिला कर आटे की रोटियां सेक लें और कौवों को खिला दें। इससे आपकी समस्या तचुरंत सुलझ जायेगी।

3. सूर्य देव के लिये  

सूर्य देव को जल चढ़ाना काफी शुभ होता है। कहते हैं जिसकी जन्मकुंडली में सूर्य देव अनुकूल होते हैं, उसे किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। सूर्य देव को सुबह जल चढ़ाते वक्त उसमें कुछ दाने चीनी के डाल लें। इससे सूर्य देव आपसे प्रसन्न होंगे।

4. दही चीनी खाना

ये उपाय तो अक्सर हर घर में महिलाएं करती हैं। जब भी हम इग्ज़ाम या इंटरव्यू या किसी और अच्छे काम के लिये घर से निकलते हैं, तो हमारी मां हमें दही चीनी खिलाती हैं। कहते हैं ऐसा करने से काम में सफलता मिलती है।  

5. गणेश जी का उपाय

जब भी आपकी कोई वस्तु खो जाये और काफी ढूंढने पर भी ना मिले, तो आप अपने मन में गणेश जी का स्मरण करें और कहें कि आपकी वस्तु मिल जाने पर आप गमेश जी को चीनी का प्रसाद चढ़ायेंगे। कहा जाता है ऐसा करने पर खोयी हुई वस्तु मिल जाती है। मन्नत पूरी होने के बाद गणेश जी को चीनी चढ़ाना ना भूलें।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें