Jyotish Tips: घर की तिजोरी में आज ही रख दें ये 4 चीजें, फिर कभी नहीं आएगी पैसों की समस्या, जल्द बन जाएंगे धनवान

अपने घर की तिजोरी भरी हुई किसे नहीं चाहिये। तिजोरी में कभी भी धन दौलत की कमी ना हो, इसके लिये हम कई उपाय करते हैं, लेकिन कई बार हमारी मेहनत और लगन के बावजूद पैसा टिक नहीं पाता। हालांकि, हमारे ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जिनका अगर पालन किया जाये, तो तिजोरी कभी भी खाली नहीं रहेगी और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

Jyotish Tips

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं का उल्लेख किया गया है, जिन्हें अगर तिजोरी में रख दिया जाये, तो आर्थिक समस्या कभी हमारे करीब नहीं आयेगी। आइये जानते हैं कौन सी हैं वे चीजें….

1. कौड़ी

कौड़ी को घर की तिजोरी में रखना काफी शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कौड़ी को लाल कपड़े लपेटकर तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ये कौड़ियां आराम से बाजार में मिल जाती हैं। आप एक लाल कपड़े में सात कौड़ियों को बांध कर तिजोरी में रख सकते हैं।

2. धनाध्यक्ष कुबेर की मूर्ति

कुबरे को धनाध्यक्ष कहा जाता है, जिस वजह से इनकी मूर्ति को तिजोरी में रखना काफी शुभ है। इसके आपकी तिजोरी के भंडार भरे रहेंगे। भगवान कुबेर की मूर्ति रखने से संपत्ति सुरक्षित रहती है।

3. शीशा

तिजोरी के अंदर छोटा सा शीशा यानी दर्पण रखने से भी रूपये पैसों की कमी नहीं होती। दर्पण को ऐसी अवस्था में रखें कि जब भी आप तिजोरी को खोलें, तो दर्पण में आपको वो वस्तुएं नजर आयें, जो तिजोरी में रखी गयी हैं।

4. पूजा की सुपारी

दिवाली पर या किसी विशेष पूजा पर सुपारी की पूजा की जाती है। इस सुपारी को पूजा के बाद अपने घर की तिजोरी में रख दें, जिससे कि आपके घर में कबी भी पैसों से जुड़ी समस्या नहीं आयेगी।

5. पूजा का नारियल

नवरात्रों में घट स्थापना के साथ ही नारियल की स्थापना करायी जाती है, जिसकी नौ दिनों तक पूजा होती है। पूजा के बाद इस नारियल को अपने लॉकर में रख दें।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!