इंसान पैसे कमाने के लियेदिन रात कड़ी मेहनत करता है। कई बार तो उन्हें परिवार से भी दूर रहना पड़ता है, तब जाकर वे जीविका अर्जित कर पाते हैं। हालांकि, कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी पैसा नहीं टिक पाता और आर्थिक तंगी से जीना मुश्किल हो जाता है। वहीं, कई बार उधार के पैसे अटक जाते हैं, जिससे व्यापार घाटे में चला जाता है। आप में से कई लोग इन्हीं समस्याओं का सामना कर सकते हैं, लेकिन कहते हैं ना समस्या है, तो उसका समाधान भी जरूर है।

हमारे ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जिनको करने से इंसान पैसों की तंगी की समस्या से जल्दी ही निजात पा सकता है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अगर आप अपने पर्स या मनी बैग में रख लें, तो आपको कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
हिंदू धर्म के मुताबिक माता लक्ष्मी धन की देवी हैं, जबकि कुबेर धनाध्यक्ष हैं। ऐसे में अगर आप इन दोनों की कृपा खुद पर चाहते हैं, तो इनकी पसंदीदा चीजें अपने पर्स में जरूर रखें।
1. पीतल या चांदी का सिक्का
पीतल और चांदी माता लक्ष्मी के प्रिय धातु हैं। आप इनमें से किसी भी एख धातु का बना एक सिक्का अपने पर्स मे रख सकते हैं। हर साल दिवाली से पहले धनतेरस के दिन पीतल या चांदी का सिक्का खरीद कर घर लायें और उसकी पूजा कर उसे अपने पर्स या मनी बैग में रख लें। इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
2. श्री यंत्र
मान्यता है कि श्री यंत्र यानी की माता लक्ष्मी का यंत्र पर्स में रखने से कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। इससे माता लक्ष्मी खुश होती है जिस वजह से आपको भी श्री यंत्र अपनी पर्स में रखनी चाहिए।
3. चावल के साबुत दाने
किसी भी देवी या देवता की पूजा में अक्षत यानी कि चावल का महत्व जरूर होता है। कहा जाता है कि 21 साबूत चावल अपने पर्स में रखने से धन धान्य की कमी नहीं होती। मान्यताओं की मानें, तो चावल पर्स में रखने से बेकार के खर्चों पर लगाम लगती है।
4. माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की तस्वीर
पर्स में माता लक्ष्मी और कुबरे देवता की तस्वीर रखने से इन दोनों की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी। ध्यान रखें कि आपका पर्स चमड़े का ना हो।