जियो ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब फ्री में चलेगा Netflix और Amazon Prime, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

अगर आप अपने लिए बढ़िया पोस्ट पेड प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। रिलायंस के जियो नेटवर्क का इस्तेमाल कर, आप एक महीने के फ्री ट्रायल के साथ, जिओ प्लस प्लान में और भी कई सारे बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं। फैमिली यूज़र्स के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

Netflix and Amazon Prime for Jio Users
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

टेलीकॉम कंपनी, जियो ने एक नया फैमिली पोस्ट पेड प्लान लॉन्च किया है। जिओ के इस फैमिली पोस्ट पेड प्लान का नाम जियो प्लस है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में कस्टमर्स को एक महीने की सर्विस फ्री मिलेगी।

वही पहले कनेक्शन के लिए कस्टमर्स को 399 रुपये चुकाने होंगे। इसके साथ ही आपको इसमे तीन एक्स्ट्रा कनेक्शन ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा। हर एक कनेक्शन के लिए 99 रुपये प्रति महीने देने होंगे। ऐसे में जियो प्लस में आपको 4 कनेक्शन के लिए हर महीने 399+99+99+99 = 696 रुपए देने होंगे। इस प्लान के साथ 75GB डेटा मिलेगा।

इसका मतलब है इस 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने 174 रुपए का एवरेज खर्च आएगा। इसके अलावा डेटा का ज्यादा यूज़ करने वाले कस्टमर्स 100GB महीने वाला प्लान ले सकते हैं। इसके लिए कस्टमर्स को पहले कनेक्शन के लिए 699 रुपए चुकाने होंगे और हर एक्स्ट्रा कनेक्शन पर 99 रुपये देने होंगे। इस प्लान में भी तीन एक्स्ट्रा कनेक्शन लिए जा सकेंगे।

पोस्टपेड फैमिली प्लान के फायदे

वही इस प्लान के फायदों की बात करे तो इसमे आपको जियो ट्रू 5G वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा, पूरा परिवार इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी शेयर कर सकेंगे। अवेलेबल नंबर्स में से अपनी पसंद का नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। Netflix, Amazon prime, Jio TV, Jio Cinema जैसे OTT एप्प्स फ्री मिलेंगे। विदेश यात्रा के दौरान, इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। जियो ने कहा है कि एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी, अगर कोई यूजर जिओ की सर्विस से खुश नहीं है, तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल भी कर सकता है।

error: Alert: Content selection is disabled!!