इंग्लैंड को मिला आंद्रे रसेल जैसा तूफानी ऑलराउंडर, मात्र 15 गेंदों में ठोका 72 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल दुनिया के लगभग सभी लीगों में खेलते नजर आते हैं जिसमे उनके बल्ले से बड़े-बड़े छक्के देखने को मिलते हैं। इसी वजह से हर टीम चाहती है कि उनके पास भी रसेल जैसा ऑलराउंडर हो, लेकिन ऐसा होना बहुत मुश्किल है।

andre russell and Jamie Overton
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अब इंग्लैंड को भी एक ऐसा ऑलराउंडर मिल गया है जिसे दूसरा आंद्रे रसेल कहा जा सकता है, क्योंकि वो भी उन्ही की तरह बड़े-बड़े छक्के लगाते हैं। ऐसा नजारा इंग्लैंड में चल रहे द हंड्रेड मेंस लीग में देखने को मिला है। इस लीग के 18वें मुकाबले में इंग्लैंड के एक ऑलराउंडर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है।

इंग्लैंड को मिला आंद्रे रसेल जैसा बल्लेबाज

रविवार को द हंड्रेड लीग का 18वां मैच Northern Superchargers और Manchester Originals के बीच खेला गया है, जिसमे DLS मेथोद के तहत Manchester को 40 रनों से जीत मिली है। उस जीत में उनकी टीम के 29 वर्षीय ऑलराउंडर जेमी ओवरटन का जलवा देखने को मिला है, क्योंकि उन्होंने मात्र 30 गेंदों में नॉट आउट 83 रन जड़ दिए हैं। उस 83 रनों की पारी में से 72 रन ओवरटन ने सिर्फ 15 गेंदों में जड़ दिए हैं।

सिर्फ 15 गेंदों में बनाए 72 रन

उस मुकाबले में जेमी ओवरटन 30 गेंदों पर सिर्फ 83 रन बनाए हैं जिसमे से 72 रन उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों मेंजड़ दिए हैं। ओवरटन उस विस्फोटक पारी के दौरान 9 चौका और 6 गगनचुंबी छक्का लगाया है। अगर हम उनके चौके और छक्के के रन को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 83 में से 72 रन सिर्फ 15 गेंदों में बना दिया है। इस वजह से इंग्लैंड के समर्थक बहुत खुश होंगे, क्योंकि अब उनके पास भी एक ऐसा ऑलराउंडर मौजूद है जो रसेल की तरह बल्लेबाजी कर सकता है।

इंग्लैंड के लिए खेल चुके हैं एक मैच

जेमी ओवरटन इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 97 की औसत और 71.32 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 97 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने दो विकेट भी चटकाया है। ओवरटन को इंग्लैंड के लिए टेस्ट के अलावे वनडे और टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन द हंड्रेड लीग में उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें इंग्लैंड के लिए जल्द खेलने का मौका मिलेगा।

error: Alert: Content selection is disabled!!