क्या आपका पति आपकी बात सुनने को तैयार नहीं है? तो इन 5 टिप्स को करें फॉलो, फिर हर बात मानने को होगा तैयार

पति से किसी भी मुद्दे पर बातचीत करना हर पत्नी के लिए बहुत मुश्किल काम होता है। बातचीत शुरू करना तो आसान होता है, लेकिन बातचीत किसी लड़ाई से निपटने जैसा बहुत कठिन काम भी है। ऐसे बहुत से मामलों में देखा गया है कि पति पत्नी सीधे मुद्दे पर बात सही ढंग से कर पाते हैं।

husband and wife relationship

पति को किसी भी तरह से आप धैर्य पूर्वक बात सुनने के लिए मना लें। आज हम इस के लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं, जिससे कि आपका पति आपकी आसानी से बात को सुन पाए। तो चलिए अब हम इससे निपटने के लिए टॉप-5 टिप्स को फॉलो अवश्य कीजिए।

1. पति को अपना प्यार दिखाना

सबसे पहले आपको आपके पति की सभी जरूरी बातों को ध्यान पूर्वक सुनना होगा। उनकी सभी होगी सभी डिमांड्स की आदत सुनने की आपको डालनी होगी। जिससे कि आपके पति को हर बात बताने की आपको आदत बन जाएगी। होगा यह कि एक समय पर वह आपके साथ हर बात शेयर करने पर मजबूर हो जाएगा। आप इन बातों को छोटी मोटी नोकझोंक के साथ भी शुरू कर सकती हैं। आप उनको अपने प्यार का इस प्रकार से एहसास दिला सकती हैं। ऐसे में आप खुद देख पाएंगे कि आपके पति आपकी हर बात सुनने के लिए राजी होंगे।

2. सही समय पर बात करें

अपने पति से किसी भी जरूरी बात पर डिस्कशन करना एक सही समय पर इसका चुनाव करें। आपको अपने पति के साथ जो भी महत्वपूर्ण बातचीत करनी है। उसके लिए सही समय को चूनना बहुत जरूरी है। और महिलाएं अक्सर ऐसी गलती करती है कि बिना समय देखें इस तरह का कार्य करती है। जिससे पति पत्नी के बीच में झगड़ा हो जाता है। इस तरह के व्यवहार से अक्सर पति आपकी बातचीत को नहीं सुनते हैं इसीलिए सही समय सही स्थान और वक्त का चुनाव होना जरूरी है।

3. सीधे मुद्दे पर करें बात

अपने पति से बातचीत करने के लिए अगर आप बेमतलब की बातों से मुद्दे की बात पर आती है तो यह सही नहीं है। इसीलिए जब भी अपने पति से बात करें तो सीधे मुद्दे की बात करें ईमानदारी से अगर आप सीधे मुद्दे की बात करेंगी। इससे आपके पति को आप पर प्राउड फील होगा। आप जिस तरह की समस्या का सामना कर रही है। उसके बारे में उनसे स्पष्ट बात करें।

4. बॉडी लैंग्वेज की करें पहचान

अपने पति के सामने आप किसी भी तरह की ऐसी हरकत ना करें। जिससे कि आप दोनों के बीच में लड़ाई झगड़े जैसी स्थिति पैदा हो जाए। अपनी डराने वाली बॉडी लैंग्वेज को पति के सामने ना रखें। क्योंकि ज्यादा ऊंची आवाज में पति से बात करना आप दोनों के बीच दूरी पैदा कर देगा। इसीलिए अपने पति के पास बैठकर शांति से बात करें। इससे आपके पति का रवैया आपके प्रति बहुत ही नॉर्मल रहेगा। और आसानी से आप किसी भी मुद्दे को सही ढंग से सॉल्व कर पाओगे।

5. फ्लेक्सिबल व्यवहार

आपको हमेशा एक बात ध्यान में रखनी होगी कि आप अपने पति से जिस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो आपके पति का उस बात के प्रति किस तरह का नजरिया है। आपके पति आपकी बातों को सही ढंग से सुन पा रहे हैं या आप के फैसलों के साथ वह फ्लैक्सिबल है या नहीं है। इस तरह का ध्यान में होना बहुत जरूरी है।

शादी के बाद में अपनी जरूरतों को पति पर थोपना यह मतलबीपन कहलाता है। क्योंकि शादी के बाद पति पत्नी दोनों एक दूसरे की इच्छाओं का सम्मान करें और एक समान व्यवहार करें तो सही होता है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें