IRCTC सिर्फ 13 हजार में दे रहा 9 दिन तक घूमने का टिकट, रहना, खाना, घूमना सब फ्री

तीर्थस्थलों की यात्रा का सौभाग्य पाना हर कोई चाहता है, लेकिन बजट की वजह से कई लोग अपनी ये इच्छा पूरी नहीं कर पाते। हालांकि आईआरसीटीसी अब आपको लिये एक ऐसा पैकेज लेकर आया है, जिसके जरिये आप तीर्थ स्थलों की यात्रा काफी कम भुगतान के साथ कर पायेंगे।

IRCTC

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से, भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अपनी आगामी “दक्षिण भारत दर्शन” के लिए एक विशेष तीर्थयात्री स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन का संचालन कर रहा है। ट्रेन 27 जनवरी, 2023 को मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- CSMT) से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

10 रातों और 11 दिनों के इस टूर के दौरान दक्षिण भारत के विभिन्न धार्मिक शहरों का भ्रमण कराया जायेगा। बोर्डिंग और डीबोर्डिंग पॉइंट हैं – सीएसएमटी, कल्याण, पुणे और सोलापुर। यात्रा के दौरान ट्रेन सात शहरों को कवर करेगी। दौरे का समापन 06 फरवरी, 2023 को होगा।

इन शहरों का भ्रमण करवायेगी ट्रेन

  • मैसूर – महाराजा का महल, ललित महल पैलेस, चामुंडी हिल्स, बृंदावन गार्डन, कृष्णराजा बांध, सेंट फिलोमेना चर्च और मैसूर चिड़ियाघर।
  • बैंगलोर – लालबाग वनस्पति उद्यान, टीपू सुल्तान का महल और बुल मंदिर।
  • रामेश्वरम – रामनाथस्वामी मंदिर, धनुषकोड़ी और रामेश्वरम सागर में पवित्र स्नान।
  • मदुरै – मीनाक्षी मंदिर और स्थानीय बाजार।
  • कन्याकुमारी – विवेकानंद रॉक मेमोरियल, कन्याकुमारी मंदिर, गांधी मंडपम और सनसेट प्वाइंट।
  • तिरुवनंतपुरम – पद्मनाभस्वामी मंदिर।
  • तिरुपति – भगवान बालाजी मंदिर और पद्मावती मंदिर।

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, तीन वर्ग हैं- कम्फर्ट (3ए), स्टैंडर्ड (स्लीपर क्लास) और बजट (स्लीपर क्लास)। कम्फर्ट क्लास में सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 33,190 रुपये, स्टैंडर्ड क्लास की कीमत 21,690 रुपये और बजट क्लास की कीमत 18,790 रुपये होगी।

ऐसे बुक करें स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की टिकट

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ से की जा सकती है। इसके अलावा, आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों या क्षेत्रीय कार्यालयों में भी जा सकते हैं। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। इस ट्रेन में आपको सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना मुहैया कराया जायेगा।

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन

स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन भारत की सबसे सस्ती पर्यटक ट्रेनों में से एक है। इसमें देश के सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को शामिल किया गया है। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य धार्मिक तीर्थयात्रियों के लिए टूर पैकेज की पेशकश करना है।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें