गोवा घूमने वालों के लिए IRCTC ने लाया 4 दिनों का बेहतरीन पैकेज, खाना, रहना, घूमना सब उपलब्ध

गोवा भारत के सबसे लोकप्रिय स्थलों में से एक है, जहां दुनिया भर से लोग घूमने जाते हैं। शहर की हलचल से दूर घूमने और आराम करने के लिए अगर किसी जगह का चयन करना हो, तो गोवा निश्चित रूप से आपके दिमाग में आ जाएगा। गोवा की यात्रा निश्चित रूप से सभी की सूची में है, लेकिन इसके लिए भी योजना और बजट की आवश्यकता होती है। कई बार बजट के कारण लोग गोवा नहीं जा पाते, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको आईआरसीटीसी के एक स्पेशल टूर पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसके बारे में जान कर आप भी गोवा जाने का प्लान आसानी से बना लेंगे।

IRCTC package

इस टूर पैकेज की बदौलत आप काफी कम बजट में गोवा की यात्रा कर लेंगे, वो भी काफी सुख सुविधाओं के साथ। और तो और आपको वहां जाकर होटल, कैब या गाइड, तक को बुक करने की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी, क्योंकि ये सब आईआरसीटीसी कर देगा। साथ ही आपके ब्रेक्फास्ट, लंच और डिनर की भी सुविधाएं इस पैकेज के माध्यम से दी जायेंगी।

एक और खुशी की बात ये है कि आईआरसीटीसी गोवा के लिये दो स्पेशल पैकेजेज़ लेकर आया है। इस पैकेज में आप 4 दिन और 3 रात गोवा में गुजार सकेंगे। टूर पैकेज की शुरुआत अगले महीने यानी कि फरवरी में होगी और ये समय गोवा जाने के लिये काफी उपयुक्त माना जाता है। एक टूर पैकेज में आप पटना से गोवा, जबकि दूसरे पैकेज में आप इंदौर से गोवा की यात्रा कर पायेंगे।

इंदौर से गोवा टूर पैकेज

ये पैकेज 12 फरवरी और 1 मार्च, 2023 से शुरू होगा। इस पैकेज के तहत यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा दी जायेगी। इस पैकेज के तहत आप नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा की यात्रा कर पायेंगे।

इतना देना होगा किराया

इंदौर से गोवा के टूर पैकेज को लेने वाले इच्छुक सोलो ट्रैवेल वाले व्यक्तियों के लिये किराया 26,200 रुपये हैं। अगर कपल या दो दोस्त जाना चाहते हैं, तो प्रति व्यक्ति 20,300 रुपये का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार तीन लोग जायेंगे, तो प्रत्येक व्यक्ति को 19,850 रुपये देने होंगे। 5 से 11 वर्ष की उम्र वाले बच्चों का किराया 16,800 रुपये लगेगा, जबकि बिना बेड के बच्चों के लिए किराया 16,500 तय किया गया है।

पटना से गोवा टूर पैकेज

इस पैकेज की शुरूआत 21 फरवरी 2023 से की जायेगी। इसके तहत यात्रियों को होटल, खाना, कैब और गाइड की सुविधा दी जाएगी। आने और जाने का सफर फ्लाइट के माध्यम से होगा।

पटने से गोवा के लिये लगेगा इतना किराया

सोलो ट्रैवेल करने वाले यात्री को 33,740 रूपये, कपल को 28,180 रुपये प्रति व्यक्ति, तीन यात्री होने पर प्रति व्यक्ति 27,810 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 25,950 रुपये और बिना बेड के बच्चों के लिए 25,950 रुपयों का भुगतान करना होगा।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!