IPL Schedule 2023 : जानें कौनसा मैच कब, कहां और किस टीम के बीच होगा? [Team, Venue, Time Table)

IPL Schedule 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारी चालू है, जिस वजह से क्रिकेट फैंस IPL Schedule 2023 के बारे में जानना चाहते हैं। भारत में आईपीएल को हर वर्ष एक पर्व की तरह मनाया जाता है, इस वजह से हर क्रिकेट प्रेमी इस लीग के 16वें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है, जिसमे कई खिलाड़ियों के उपर पैसों की बारिश होगी।

IPL Schedule

IPL Schedule 2023 की सूची में फैंस अपनी पसंदीदा टीम के सभी मैच देख पाएंगे। उसके बाद उन्हें यह मालूम चलेगा कि किस टीम के बीच कब और कहां मैच होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की वजह से बीसीसीआई को मोटी कमाई होती है, यही कारण है कि इसकी तैयारी 5-6 महीने पहले कर दी जाती है। अगर आप भी IPL Schedule 2023 के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्योंकि आगे इसके बारे में सब कुछ बताया गया है।

Tata IPL 2023 Highlights

लीग का नामइंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
देशभारत
शुरू होने की तिथि25 मार्च 2023 को
आयोजनकर्ताबीसीसीआई (BCCI)
संस्करण16वां
कुल टीम10 टीमें
टोटल मैच74 मैच
गत वर्ष विजेता टीमगुजरात टाइटंस (GT)
ऑफिसियल वेबसाइटwww.iplt20.com

IPL Schedule 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत बीसीसीआई (BCCI) ने साल 2008 में की थी और वह साल इस लीग का पहला सीजन था। IPL Schedule 2023 की बात करें तो यह लीग हर वर्ष अप्रैल से लेकर मई के बीच में खेला जाता है, इस वजह से उस दौरान न के बराबर इंटरनेशनल मैच खेले जाते हैं। आईपीएल दुनिया की पहली तथा सबसे बड़ी टी20 लीग है, जिसमे दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेटर खेलते नजर आए हैं। इसी वजह से आईपीएल बहुत कम समय में खूब प्रसिद्ध हुआ है, यही कारण है कि वर्तमान में दुनिया के हर क्रिकेटर इस लीग में खेलना चाहते हैं, लेकिन सबको मौका नहीं मिल पाता है।

आईपीएल टीम की सूची – IPL 2023 Team List

इंडियन प्रीमियर लीग में (IPL) में कुल 10 टीमें खेलती है। इस लीग के 15वें सीजन से पहले कुल आठ टीमें आईपीएल में खेलती थी, लेकिन 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) को भी जोड़ा गया, तब से इस लीग में कुल 10 टीमें हो गई। हमने नीचे टेबल में आईपीएल के उन सभी के बारे में बताया है जो फिलहाल इस लीग का हिस्सा है।

आईपीएल टीमआईपीएल टीम के कप्तान
मुंबई इंडियंस (MI)कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)महेंद्र सिंह धोनी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स (RR)संजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)Coming Soon
गुजरात टाइटंस (GT)हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस (RCB)फाफ डू प्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्स (DC)ऋषभ पंत
पंजाब किंग्स (PBKS)Coming Soon
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)केएल राहुल

IPL Schedule 2023 & Match Dates

IPL Schedule 2023 के बारे में जानने से पहले हम आपको बता दें कि इस लीग के अगले संस्करण में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। उस दौरान किस टीम के बीच कब और कहां मैच होने वाला है, इसके बारे में हमने नीचे टेबल में बताया है। इस वजह से आप नीचे टेबल को ध्यान से पढ़िए, फिर आपको IPL Schedule 2023 की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

1.25 मार्च 2023केकेआर vs सीएसके7:30 PM
2.26 मार्च 2023मुंबई vs दिल्ली3:30 PM
3.26 मार्च 2023आरसीबी vs पीबीकेएस7:30 PM
4.27 मार्च 2023एलएसजी vs जीटी7:30 PM
5.28 मार्च 2023आर vs एसआरएच7:30 PM
6.29 मार्च 2023आरआर vs आरसीबी7:30 PM
7.30 मार्च 2023सीएसके vs एलएसजी 7:30 PM
8.31 मार्च 2023पीबीकेएस vs केकेआर 7:30 PM
9.01 अप्रैल 2023आर vs एमआई3:30 PM
10.01 अप्रैल 2023डीसी vs जीटी7:30 PM
11.02 अप्रैल 2023पीबीकेएस vs सीएसके7:30 PM
12.03 अप्रैल 2023एलएसजी vs एसआरएच7:30 PM
13.04 अप्रैल 2023आरसीबी vs आरआर7:30 PM
14.05 अप्रैल 2023 एमआई vs केकेआर7:30 PM
15.06 अप्रैल 2023डीसी vs एलएसजी7:30 PM
16.07 अप्रैल 2023पीबीकेएस vs जीटी7:30 PM
17.08 अप्रैल 2023एसआरएच vs सीएसके3:30 PM
18.08 अप्रैल 2023एमआई vs आरसीबी7:30 PM
19.09 अप्रैल 2023डीसी vs केकेआर3:30 [PM
20.09 अप्रैल 2023एलएसजी vs आरआर7:30 PM
21.10 अप्रैल 2023जीटी vs एसआरएच7:30 PM
22.11 अप्रैल 2023 आरसीबी vs सीएसके7:30 PM
23.12 अप्रैल 2023पीबीकेएस vs एमआई7:30 PM
24.13 अप्रैल 2023जीटी vs आरआर7:30 PM
25.14 अप्रैल 2023केएक आर vs एसआरएच7:30 PM
26.15 अप्रैल 2023एलएसजी vs एमआई7:30 PM
27.15 अप्रैल 2023आरसीबी vs डीसी7:30 PM
28.16 अप्रैल 2023एसआरएच vs पीबीकेएस3:30 PM
29.16 अप्रैल 2023सीएसके vs जीटी7:30 PM
30.17 अप्रैल 2023केकेआर vs आरआर7:30 PM
31.18 अप्रैल 2023आरसीबी vs एलएसजी7:30 PM
32.19 अप्रैल 2023पीबीकेएस vs जीटी7:30 PM
33.20 अप्रैल 2023सीएसके vs एमआई7:30 PM
34.21 अप्रैल 2023आरआर vs डीसी7:30 PM
35.22 अप्रैल 2023जीटी vs केकेआर3:30 PM
36.22 अप्रैल 2023एसआरएच vs आरसीबी7:30 PM
37.23 अप्रैल 2023एमआई vs एलएसजी7:30 PM
38.24 अप्रैल 2023सीएसके vs पीबीकेएस7:30 PM
39.25 अप्रैल 2023आर vs आरसीबी7:30 PM
40.26 अप्रैल 2023एसआरएच vs जीटी7:30 PM
41.27 अप्रैल 2023केकेआर vs जीटी7:30 PM
42.28 अप्रैल 2023एलएस जी vs पीबीकेएस7:30 PM
43.29 अप्रैल 2023आरसीबी vs जीटी3:30 PM
44.29 अप्रैल 2023एमआई vs आरआर7:30 PM
45.30 अप्रैल 2023एलएसजी vs जीटी3:30 PM
46.30 अप्रैल 2023सीएसके vs एसआरएच7:30 PM
47.01 मई 2023आरआर vs केकेआर7:30 PM
48.02 मई 2023पीबीकेएस जीटी7:30 PM
49.03 मई 2023सीएसके vs आरसीबी7:30 PM
50.04 मई 2023एसआरएच vs डीसी7:30 PM
51.05 मई 2023एमआई vs जीटी7:30 PM
52.06 मई 2023आरआर vs पीबीकेएस3:30 PM
53.06 मई 2023केकेआर vs एलएसजी7:30 PM
54.07 मई 2023आरसीबी vs एसआरएच3:30 PM
55.07 मई 2023डीसी vs सीएसके7:30 PM
56.08 मई 2023केकेआर vs एमआई7:30 PM
57.09 मई 2023जीटी vs एलएसजी7:30 PM
58.10 मई 2023डीसी vs आरआर7:30 PM
59.11 मई 2023एमआई vs सीएसके7:30 PM
60.12 मई 2023पीबीकेएस vs आरसीबी7:30 PM
61.13 मई 2023एसआरएच vs केकेआर7:30 PM
62.14 मई 2023जीटी vs सीएसके3:30 PM
63.14 मई 2023आरआर vs एलएसजी7:30 PM
64.15 मई 2023डीसी vs पीबीकेएस7:30 PM
65.16 मई 2023एसआरएच vs एमआई7:30 PM
66.17 मई 2023एलएसजी vs केकेआर7:30 PM
67.18 मई 2023जीटी vs आरसीबी7:30 PM
68.19 मई 2023सीएसके vs आरआर7:30 PM
69.20 मई 2023डीसी vs एमआई7:30 PM
70.21 मई 2023पीबीकेएस vs एसआरएच7:30 PM
71.TBDक्वालीफायर – 17:30 PM
72.TBDएलिमिनेटर7:30 PM
73.TBDक्वालीफायर – 27:30 PM
74.TBDफाइनल7:30 PM

कुछ इस प्रकार IPL Schedule 2023 हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा, जो इस लीग के मौजूदा संस्करण का पहला मैच है। तो उम्मीद करता हूं कि IPL Schedule 2023 के बारे में जानकर आपको अच्छा लगा होगा। अब आप इस लेख को अधिक से अधिक शेयर कीजिए, ताकि अन्य क्रिकेट प्रेमियों को भी IPL Schedule 2023 के बारे में जानकारी मिल सके।