महंगाई के दौर में बचत करना हालांकि एक मुश्किल काम हो गया है, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ ऐसे फॉर्मूले है जो आपको कम इनकम में भी करोड़पति बना सकते हैं। बस जरूरत है तो अपने पैसों का सही इस्तेमाल करने की।
जब जागो तभी सबेरा, ऐसे मुहावरे के अर्थ को सार्थक करते हुए 10 से 15 साल में आप भी करोड़पति बन सकते है। अक्सर आपने लोगों को यह शिकायत करते हुए सुना होगा कि आमदनी से ज्यादा हमारा खर्चा है, और इस कारण से हम निवेश नही कर पाते है, इन्वेस्ट नही कर पाते हैं, लेकिन ऐसे लोग कभी भी अपने निवेश के लक्ष्य को हासिल नही कर पाते हैं।
करोड़पति बनने का फॉर्मूले क्या है?
आप छोटी-छोटी रकम, छोटे छोटे पैसों से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन लगातार निवेश करने की जरूरत होती हैं। यह भी सच है कि जितना जल्दी आप निवेश करना जारी कर देंगे, इन्वेस्ट करने लगेंगे, उतनी ही आसानी से आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेंगे।
आप म्यूच्यूअल फंड्स में sip के द्वारा बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। पिछले दो दशकों से म्यूच्यूअल फंड्स में शानदार रिटर्न मिल रहा है। ऐसे में आप भी sip के द्वारा करोड़पति बन सकते है। sip का एक फार्मूला है 15 x 15 x 15 जिसका मतलब है कि अगर आप 15 साल तक हर महीने 15 हज़ार रुपए इन्वेस्ट करते हैं और इस यदि आपको 15 प्रतिशत ब्याज मिलता है तो आप केवल 15 सालों में करोड़पति बन सकते हैं।
इसके अलावा आप अपनी मंथली इनकम से सिर्फ 6000 जैसी छोटी रकम बचाकर भी 20 सालों में करोड़पति बन सकते हैं। इससे सालाना आपका 72 हज़ार का निवेश हो जाएगा। sip कैलक्यूलेटर के मुताबिक अगर आप हर महीने 6000 रुपये निवेश करते हैं और आमदनी बढ़ने के साथ हर साल 20% निवेश बढ़ाते हैं तो 12% ब्याज के हिसाब से कुल 2,17,45,302 रुपए आपको रिटर्न में मिलेंगे।