भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन जहां से दिन में नहीं गुजरती है एक भी ट्रेन, वजह जानकर चकरा जाएगा सिर

भारत में एक जगह से दूसरी जगह जाने का सबसे आसान और सस्ता साधन रेलवे को माना जाता हैं। भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क हैं। भारत मे छोटे बड़े मिलाकर कुल आठ हजार रेलवे स्टेशन हैं। रेलवे से जुड़ी ऐसी कई दिलचस्प बातें हैं जो आप मे से काफी लोग नही जानते होंगे। 

Indian Railway

आम तौर पर रेलवे स्टेशन एक ऐसी जगह होती हैं, जहां चाहे दिन हो या रात हर दम लोगों की भीड़-भाड़ रहती हैं। पर अगर हम आपसे कहे कि हमारे देश भारत में, एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी हैं, जो सुनसान रहता हैं, तो आप को सुनकर यकीन होगा? भीड़-भाड़ तो बहुत दूर की बात हैं, इस रेलवे स्टेशन पर आपको 2-4 लोग दिख जाए तो वो भी बहुत हैं।

आपको सुनकर शायद हैरानी हो रही होगी, पर यह बिल्कुल सच हैं। इस अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन का नाम है शिवपुरी जो कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में पड़ता हैं। यह रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का सबसे जरूरी रेलवे स्टेशन हैं। यह भोपाल डिवीज़न के अंदर पड़ता हैं।

इस स्टेशन पर वर्तमान में कुल दो प्लेटफॉर्म हैं। इस स्टेशन से कोई भी ट्रेन ओरिजीनेट या टर्मिनेट नही होती हैं। इस स्टेशन पर आपको ज्यादा सुविधाएं भी नहीं मिलेगी। यह स्टेशन गुना ग्वालियर की लाइन के बीच में पड़ता हैं। इस स्टेशन पर बहुत ज्यादा गाड़ियां नही रुकती है। इस स्टेशन पर कुल तीस ट्रेनें हाल्ट करती हैं यानी कि यहा पर रुकती है। यह एक प्रमुख स्टेशन नहीं है और केवल कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें ही यहा रुकती हैं।

कहा जाता है कि इस स्टेशन पर दिन के वक़्त कोई ट्रेन नही रुकती है इसलिए यहा लोगो की भीड़ कम होती हैं। यहा पर जो भी ट्रेन रुकती हैं वह या तो रात को होती हैं या फिर भोर के समय। यही वजह हैं कि दिन के वक़्त यह स्टेशन खाली रहता हैं। ज्यादा लोग इस स्टेशन पर नजर नहीं आते हैं।