भारतीय ट्रैवल ब्लॉगर ने बेलारूस की लड़की से रचाई शादी, फिर बेटे के जन्म पर मिला मोटी रकम

क्या आपने कभी सुना है कि किसी को बच्चा पैदा करने के लिये पैसे मिलते हैं। भारत के कई ऐसे राज्य हैं, जहां बेटी के पैदा होने पर माता-पिता को कुछ राशि दी जाती है। हालांकि, हम जिस मामले की बात कर रहे हैं, वहां इस शादीशुदा जोड़े को लड़की नहीं बल्कि लड़का हुआ है और इस वजह से इस जोड़े को कुछ नहीं बल्कि एक बड़ी राशि मिली है।

Indian travel vlogger Mithilesh Backpacker

इन दिनों एक भारतीय शख्स की खूब चर्चा हो रही है जो एक ट्रैवल ब्लॉगर है। उस लड़के ने बेलारूस के लड़की से शादी की है और अब वो पिता भी बन चुका है। उसके बाद वहां की सरकार ने उन्हें मोटी रकम प्रदान की है, जिसके बारे में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से फैंस को बताया है तो चलिए अब हम उसके बारे में जानते हैं।

बेलारूस सरकार का अनोखा नियम

दरअसल, बेलारूस में ये नियम है कि बच्चे के पैदा होने पर माता-पिता को उसके पालन पोषण के लिये हर महीने का खर्चा दिया जाता है। हम जिस कपल की बात कर रहे हैं उनका नाम है मिथिलेश और लीजा। मिथिलेश सामान्य तौर पर नाम से पता चलता है कि भारतीय हैं, लेकिन वे एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं। मिथिलेश ने यूरोपियन देश बेलारूस की निवासी लीजा से शादी की है।

मिली डेढ़ लाख की राशि

कपल ने हाल ही में अपनी पहली संतान का दुनिया में स्वागत किया है। मिथिलेश अक्सर अपने यूट्यूब टैनल पर वीडियोज अपलोड करते रहते हैं। ऐसे में जब उन्हें बेचा हुआ, तो उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जानकारी देने के लिये एक वीडियो अपलोड किया। इसी वीडियो में मिथिलेश ने बताया कि उनके बच्चे के पालन-पोषण के लिए उन्हें बेलारूस सरकार ने एक बड़ी राशि प्रदान की है। उन्हें 1 लाख 28 हजार रुपये की एकमुश्त राशि मिली है। साथ ही तीन साल तक हर महीने सरकार उन्हें 18 हजार रुपये देगी। ये पैसे सीधे मिथिलेश के अंकाउंट में पहुंच जायेंगे। बता दें कि ये नियम सिर्फ इसी देश के निवासियों के लिये है।

मिथिलेश के बच्चे का जन्म नॉर्मल डिलीवरी से हुआ और जन्म के समय बच्चे का वजन 4 किलो था। मिथिलेश ने अपनी पत्नी के साथ नवजात बच्चे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं। अब उनका बच्चा 2 महीने का हो चुका है। बच्चा दिखने में काफी प्यारा है। कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने बच्चे के लिये अपना प्यार दिया है।

अपने YouTube चैनल पर शेयर किये गये वीडियो में मिथिलेश ने अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बताया है। उन्होंने बताया कि वह बेलारूस में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में लिसा से मिले। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बने और करीब आते गये फिर दजोनों की शादी हो गयी। इनकी शादी में दोनों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। मिथिलेश के YouTube चैनल (मिथिलेश बैकपैकर) पर 9 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं, जहां वे कई वीडियोज शेयर करते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें