Indian Railways: ये है भारत का सबसे अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म बदलने के लिए लेना पड़ता है रिक्शा

Indian Railways: कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक का सफर आप बेहद किफायती दामों में भारतीय रेल की मदद से कर सकते हैं। भारतीय रेल को लाइफलाइन भी माना जाता है। भारत में छोटे गांव से लेकर बड़े बड़े महानगर को जोड़ने वाली रेल लाइन ही भारतीय रेलवे को खास बनाती है।

Indian Railways

भारत में हज़ारों की सख्या में रेलवे स्टेशन मौजूद हैं और लगभग सभी स्टेशन अपने आप में एक अलग पहचान भी रखते हैं, लेकिन इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं उस रेलवे स्टेशन की जहां पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 पर जाने के लिए आपको लंबी दूरी तक का रास्ता तय करना पड़ता है। खास बात ये है कि आपको प्लेटफॉर्म बदलने के लिए ऑटो या फिर रिक्शा करने की ज़रूरत पड़ती है।

प्लेटफॉर्म बदलने के लिए ऑटो

दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार के बेगुसराय जिले में बने बरौनी जंक्शन की, जहां पर लोग प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 2 पर पहुंचने के लिए रिक्शा का सफर तय करते हैं। हैरानी की बात ये है कि इस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 2 से 9 तक है। ऐसे में आप सोच रहे होंगे की आखिर इस स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 1 कहां पर है?

कहां है प्लेटफॉर्म नंबर 1?

जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टेशन का निर्माण साल 1833 में किया गया था और उस समय यहां पर केवल 1 ही प्लेटफॉर्म था। हालांकि 1 प्लेटफॉर्म होने की वजह से यात्रियों को परेशानी होती थी, जिसके बाद स्टेशन को 2 किलोमीटर दूर बनाया गया, जहां पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 से शुरू किया गया। यह भारत का पहला रेलवे स्टेशन था जहां पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 से शुरू होता था और यहां 9 प्लेटफॉर्म थे।

हालांकि अब सरकार ने इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म की संख्या को घटाकर 8 कर दिया गया है, क्योंकि प्लेटफॉर्म नंबर 1 वाला रेलवे स्टेशन जोकि 2 किमी दूर है उसका नाम बदलकर अब न्यू बरौनी रख दिया गया है।