Indian Railways: भारत में हर दिन करोड़ों यात्री रेल का सफर करते हैं। रेलवे भी अपने यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। अब रेलवे ने सीनियर सिटीज़न्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। अगर आप भी सीनियर सिटीज़न्स हैं या आपके घर में कोई सीनियर व्यकति हैं तो ये खबर आप उनके साथ ज़रूर साझा करें।
रेल मंत्री ने हाल ही में संसद के अंदर इस बात की जानकारी दी है कि दिन में करीब 10 हज़ार ट्रेने चलती हैं और देश के सीनियर सिटीज़न्स यात्रियों को कई सुविधाएं भी मोहय्या कराई जाती हैं,जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं होती है।
रेल मंत्री ने साझा की अहम जानकारी
संसद के सत्र को दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी थी कि सीनियर सिटीज़न्स को ट्रेन में कन्फर्म लोअर बर्थ मोहय्या कराई जाती है। इसके लिए रेलवे में अलग से कोटा दिया गया है।
45 से अधिक उम्र वाली महिला को टिकट करते समय लोअर बर्थ सिलेक्ट करने की ज़रूरत नहीं हैं। रेलवे औटोमैटिक ही लोअर बर्थ मोहय्या करा देगा। इसके अलावा रेलवे गर्भवती महिला को भी लोअर बर्थ की सुविधा देता है। रेल ऐसी महिलाओँ के लिए स्लिपर कैटेगरी में 6 सीट का कोटा देता हैं, जबिक 3 एसी में 4, जबकि सेकेंड एसी में 3 लोअर बर्थ का कोटा होता है।
रेलवे देता है छूट
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी केअनुसार 60 साल की उम्र से उपर वाले पुरुष सीनियर सिटीज़न्स के लिए रेलवे 40 फिसदी तक का डिसकाउंट देता है। वहीं 58 साल से उपर वाली महिलाओं को 50 फिसदी तक की छूट मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीनियर सिटीज़न और दिव्यांगजनों के लिए भी ट्रेन में अगर लोअर सीट खाली हैं तो टीटी द्वारा इसको भी मोहय्या कराए जाने का प्रोविज़न बनाया गया है।