Railway Ticket: रेलवे ने यात्रियों को तोहफा….! अब इमरजेंसी होने पर ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले मिलेगी कंफर्म टिकट

Current Train Ticket Booking: भारतीय रेलवे के ट्रेन नटवर्क में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। भारतीय रेलवे ने गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों के लिए ट्रेन में सुविधा रखी है। किसी को कहीं जाना होता है तो महीनों पहले रेलवे के टिकट बुक कराते हैं तब जाकर ट्रेन में सीट बुक हो पाती है क्योंकि तुरंत ऐसा होना बहुत मुश्किल होता है। अगर किसी को इमरजेंसी में कहीं जाना है तो तत्काल का मुंह देखना होता है उसमें भी कभी सीट मिलती है तो कभी नहीं मिलती है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक तरकीब निकाली है।

Railway Ticket

आमतौर पर जब भी हम ट्रेन से कहीं जाने का प्लान करते है तो महीनों पहले टिकट बुक करते हैं। ऐसे में अगर किसी को इमरजेंसी में कहीं जाना होता है तो टिकट बुकिंग के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता ही है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि भारतीय रेलवे ने करंट टिकट बुक करने की सुविधा दी है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

भारतीय रेलवे का इमरजेंसी टिकट (Current Train Ticket Booking)

अगर आपको कहीं अरजेंट में कहीं जाना है और टिकट बुक नहीं हो पा रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी स्थिति के लिए रेलवे करंट टिकट की सुविधा दे रही है। ऐसे में ट्रेन चलने के कुछ समय पहले ही आप करंट टिकट बुक करवा सकते हैं। ट्रेन रवाना होने से 3-4 घंटे पहले आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएं टिकट विंडों दोनों पर कुछ बर्थ मिल जाएंगी।

वेबसाइट पर सीधे यात्रा डिटेल की जानकारी देकर आप टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़की से भी करंट टिकट बुक करवा सकते हैं। करंट टिकट उसी स्थिति में मिल सकता है जब ट्रेन में बर्थ अवेलेबल हो। इसमें खास बात ये है कि करंट टिकट सामान्य टिकट की तुलना में 10-20 रुपे सस्ता मिलता है।

भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग एक प्रीमियम सुविधा है जिसमें ज्यादा पैसा देकर ट्रेन का कंफर्म टिकट लिया जा सकता है। वहीं अगर ट्रेन रवाना होने से पहले कुछ सीट बचती हैं तो सामान्य करंट टिकट बुक भी किया जा सकता है। असल मायने में इसे करंट टिकट कहा जाता है जो ट्रेन छूटने के 3-4 घंटे पहले वेबसाइट या टिकट काउंट पर उपलब्ध करा दी जाती है।