भारतीय रेलवे अपने ग्राहकों को फ्री में दे रहा है ये सुविधा, लेकिन फिर भी लोग नहीं उठा पाते है इसका लाभ

भारतीय रेल देश की लाइफलाइन होने के साथ साथ एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क हैं, जो पूरे देश मे 1.2 लाख किलोमीटर से अधिक फैला हुआ हैं। देश के किसी भी कोने में जाने के लिए लोग रेलवे को ही अपना सहारा बनाते हैं, शायद यही वजह है कि लोग रेलवे को एक राज्य से दूसरे राज्य के कनेक्टिविटी का साधन बनाते हैं।

Indian Railway

ऐसे में क्या आपको पता है कि रेलवे अपने यात्रियों को सुविधाओं के लिए कई ऐसी सर्विसेज देती है, जो बिल्कुल मुफ्त होती हैं और बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होती हैं। आज हम आपको बताएंगे कि रेलवे में वो कौन कौन सी सर्विस होती हैं, जो फ्री होती हैं और जिसे जानने के बाद आप भी उसका लाभ उठा सकते हैं।

बहुत से यात्रियों को नहीं मालूम होगा कि रेलवे टिकट बुकिंग के दौरान क्लास अपग्रेडेशन की सुविधा देती है। मतलब अगर आप स्लीपर की टिकट कटवा रहे हैं तो उसी किराए में थर्ड एसी, और थर्ड एसी से यात्री को सेकंड एसी, और सेकंड एसी से फर्स्ट एसी की सुविधा मिल सकती हैं। इस सुविधा को पाने के लिए यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान ऑटो अपग्रेड के ऑप्शन पर क्लिक करना होता हैं। उसके बाद रेलवे टिकट उपलब्धता के आधार पर टिकट अपग्रेड करता हैं। हालांकि, यह जरुरी नहीं कि हर बार आपका टिकट अपग्रेड हो जाए।

इसके अलावा रेलवे अपने यात्रियों को फ्री में इंटरनेट चलाने की सुविधा भी उपलब्ध कराती हैं। जी हाँ, यह सुविधा लगभग हर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होती हैं। जब भी आप रेलवे स्टेशन पर बैठकर अपनी ट्रेन का इंतेज़ार करते रहते हैं, तब आप अपने मोबाइल को रेलवे की ओर से दी गई फ्री वाई फाई से कनेक्ट करके अपना समय बिता सकते हैं।

जो लोग छोटे गाँव से होते हैं खासकर के उनके लिए यह भारतीय रेलवे की ओर से बहुत ही बढ़िया सुविधा हैं। वो लोग इस सुविधा का लाभ उठा कर मुफ्त में अपने फोन पर इंटरनेट चला सकते हैं।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें