भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नये साल और मंकर संक्रांति के ओवसर पर एक खुशखबरी दी है। दरअसल, भारतीय रेलवे का ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संक्रांति स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है।
ट्रेन संख्या 08505 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी, 13 जनवरी और 16 जनवरी को विशाखापट्टनम से शाम 7.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.10 बजे सिकंदराबाद पहुंच जायेगी।
वहीं, वापसी के लिये ट्रेन संख्या 08506 सिकंदराबाद विशाखापट्टनम संक्रांति स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी, 14 जनवरी व 17 जनवरी को सिकंदराबाद से शाम 7.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 08.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
इन जगह के लोगों को होगी सुविधा
इस दौरान ये ट्रेनें विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद स्टेशनों के बीच दुव्वाडा, अन्नावरम, तुनी, सामलकोट, राजमुंदरी, एलुरु, रायनपडु, खम्मम, वारंगल, काजीपेट और जगन में ठहरेगी, जिससे कि यहां के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। कल से शुरू हो रही इस स्पेशल ट्रेन के लिये लोग अपना एडवांस टिकट बुक करा सकते हैं।
एक और सौगात
इस बीच ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों को एक और सौगात दी है। हाल ही में कोरापुट-जगदलपुर दोहरीकरण परियोजना के तहत कोरापुट और मनबार रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन और कोरापुट-रायगडा रेलवे परियोजना में कोरापुट-डुमुरिपुट और डुमुरिपुट-मनबार स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम पूरा किया गया है।
ये परियोजनाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि दोनों रेलवे सेक्शन कोरापुट से जुड़ते हैं और सिंगल लाइन रेलवे सेक्शन में सुचारू ट्रेन संचालन के लिए ट्रैफिक की समस्या थी और ट्रेन की आवाजाही में देरी हो रही थी। दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद रेल यातायात आसान और परेशानी मुक्त हो जाएगा। उपरोक्त रेल लाइन तीन राज्यों के सुदूर आदिवासी क्षेत्रों में स्थित है, जो विकास कार्य के लिए फोकस में है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विजन का एक हिस्सा है।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रख कर कई बड़े फैसले लेता है। त्यौहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है, ताकि यात्रियों को आसानी से टिकटें मिल जायें और वे आराम से अपना सफर कर सकें।