Indian Oil Dealership: क्या सच में इंडियन ऑयल सिर्फ 4 हजार रुपये में दे रहा डीलरशिप? जानिए इसकी सच्चाई

आज की तारीख में सोशल मीडिया हर व्यक्ति चाहे वो बच्चा हो, वयस्क हो या बूढ़ा हो, सभी के लिये जरूरी बन गया है। सोशल मीडिया के कई फायदे हैं। यहां से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, रोजगार से संबंधित कई जानकारियां आधिकारिक लोगों से मिल जाती हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियोज और पोस्ट्स होते हैं, जो हमारे ज्ञान में इजाफा करते हैं।

Indian Oil Dealership

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे ऑफर्स देखने को मिलते हैं, जो काफी आकर्षक होते हैं। कुछ ऑफर्स वाकई में काम के होते हैं, जबकि कुछ फेक होते हैं यानी की फर्जी। ये फर्जी खबरें, इंसान को मूर्ख बनाने का काम करती हैं। कई पोस्ट्स तो लोगों के साथ ठगी के लिये होते हैं। की बार ऐसे मामले सामने आये हैं, जब फेक मैसेजेज़ को पढ़ कर लोग धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से 4,000 रुपये की फ्यूल सब्सिडी गिफ्ट जीतने का मौका देने वाला एक फर्जी लकी ड्रॉ वायरल हो रहा है।

फर्जी लकी ड्रॉ के विज्ञापन में दावा किया गया है कि ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन’ फ्यूल सब्सिडी का तोहफा दे रही है। प्रश्नावली के माध्यम से आपके पास 4,000 रुपये का उपहार कार्ड जीतने का मौका होगा, जिसके लिए आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा। सरकार की फैक्ट चेकिंग शाखा पीआईबी ने जब इसकी जांच की, तो पाया कि यह लॉटरी एक घोटाला है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब सरकारी योजनाओं पर इस तरह के ऑफर वायरल हुए हैं। हाल ही में भारतीय रेलवे, पावरग्रिड, इंडिया पोस्ट और सेल के नाम से इसी तरह के लकी ड्रा संदेश भी वायरल हो रहे थे।

ऐसे कई फेक मैसेजेज़ प्रचलन में हैं और चल रही महामारी के दौरान ये केवल बढ़े ही हैं। ये फर्जी साइट ऐसे फर्जी संदेशों के जरिए आपके पैसे और जानकारी चुराने की कोशिश करती हैं। इस तरह के फॉरवर्ड पर विश्वास न करें और यदि आप शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो उचित जांच करें।

error: Alert: Content selection is disabled!!
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें