भारत को मजबूरी में पाकिस्तान से खरीदना पड़ता है ये 10 सामान, देश के हर घर में होता है उसका इस्तेमाल

देश में आर्थिक संकट की वजह से पाकिस्तान के निवासी और सरकार काफी चिंतित है। देश में विदेश मुद्रा का भंडार घटता जा रहा है, जबकि कर्ज भी बढ़ता जा रहा है। आपको जान कर हैरानी होगी कि पाकिस्तान में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 10,000 पाकिस्तानी रुपये तक पहुंच गयी है। ऐसे में यहां की सरकार ने भी अपने हाथ खड़े कर लिये हैं। इस बीच भारत पाकिस्तान से कुछ चीजें खरीद कर उनकी मदद कर रहा है।

India is forced to buy these 10 things from Pakistan

गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्थिक संकट के साथ साथ आपसी कलेश में भी पिस रहा है। पाकिस्तान के दिन इतने बुरे आ गये हैं कि देश ने अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित अपने पुराने दूतावास की बील्डिंग को को बेचने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि ये दूतावास पिछले 15 सालों से खाली पड़ा है।

दरअसल, ऐसी कुछ चीजें हैं, जो भारत में पाकिस्तान से आयात होती हैं, जिनका इस्तेमाल देश के हर घर में होता है। लेकिन उसके बारे में भारत के बहुत कम लोगों को जानकारी होगी। ऐसे में देश के सभी नागरिकों को मालूम होना चाहिए कि वो जिन सामान का इस्तेमाल कर रहे है वो कहां से आता है। तो चलिए अब हम जानते हैं कि भारत कौन-कौन सी चीज पाकिस्तान से खरीदता है।

मेवे और फल

भारत पाकिस्तान से ड्राइफ्रूट्स, तरबूज और अन्य कुछ फल खरीदता है, जो भारत के घर घर की रसोई में पाये जाते हैं। साल 2017 में भारत ने पाकिस्तान से 488.5 मिलियन डॉलर का सामान खरीदा था। इसमें से सिर्फ ड्राई फ्रूट्स और कुछ फल ही करीब 63 करोड़ के थे। ये फल कश्मीर होते हुए बाकी के राज्यों में पहुंचाये गये थे।

सिमेंट और मेटल कंपाउंड

आपने बिनानी सीमेंट का नाम सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि इसका उत्पादन पाकिस्तान में होता है। सिर्फ सिमेंट ही नहीं भारत पाकिस्तान से नमक, सल्फर, पत्थर और चूना भी मंगवाता है। यहां तक कि महिलाएं जिस मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग सौंदर्य प्रसाधन में करती हैं, ये भी पाकिस्तान से आत ही। इसके अलावा कई सारी चीजें भारत पाकिस्तान से खरीदता है, जो हम इस्तेमाल करते हैं। भारत पाकिस्तान से बड़े पैमाने में रूई, और कई धातू मंगवाता है, जिनमें तांबा गैर कार्बनिक केमिकल्स और मेटल कंपाउंड भी शामिल है।

वर्तमान में पाकिस्तान की हालत बहुत ज्यादा खराब है, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। पाकिस्तान के उपर बहुत ज्यादा कर्ज हो चुका है, जिसे कम करने के लिए उन्होंने अमेरिका में मौजूद अपनी पुराने दूतावास की इमारत को बेचने का मन बनाया है तथा उन्हें इसकी मंजूरी भी मिल गई है। पाकिस्तान ने अमेरिका के वॉशिंगटन में मौजूद अपने जिस दूतावास की इमारत को बेचा है वो पिछले 15 वर्षों से खाली पड़ा हुआ था।

Leave a Comment

error: Alert: Content selection is disabled!!