IND vs SL: भारतीय टीम ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार रचा इतिहास, रोहित शर्मा बने दुनिया के पहले ऐसे कप्तान

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी हैं जिसमे टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। इस श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमे भारत को 317 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली है। उस दौरान इंडिया की तरफ से पूर्व कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया है।

team india cricket

विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारी की वजह से भारत उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाई थी। लेकिन उसके जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में सिर्फ 73 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिस वजह से भारत वह मुकाबला 317 रनों के बड़े अंतर से जीतने में सफल रहा। उस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आए हैं।

भारत ने 52 साल ले पहली बार रचा इतिहास

भारत इस मुकाबले में श्रीलंका को 317 रनों के अंतर से हराया है, क्योंकि मेहमान टीम 391 रनों के जवाब में सिर्फ 73 रनों पर सिमट गई। वनडे क्रिकेट को शुरू हुए करीब 52 साल हो गए हैं और उस दौरान कई टीमों ने बड़े-बड़े अंतर से मैच जीता है, लेकिन अब भारत ने उन सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया है।

भारत अब ओडीआई क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के अंतर से जीतने वाली टीम बन गई है। इसी के साथ रोहित शर्मा के नाम भी यह रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, क्योंकि वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित अपनी टीम को सबसे अधिक रनों के अंतर से जीत दिलाने वाले कप्तान बन गए हैं। इससे पहले साल 2008 में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 290 रनों के अंतर से हराया था, लेकिन अब भारत ने उस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

विराट-गिल ने ठोका शतक

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्के की मदद से 166 रनों की नॉट आउट पारी खेली है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी 97 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 2 छक्के की बदौलत 116 रन बनाने में सफल रहे हैं। इसी वजह से टीम इंडिया उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई 5 विकेट खोकर 390 रन बनाने में सफल रही।

गेंदबाजों ने किया कमाल

391 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 22 ओवर में मात्र 73 रनों तक पहुंच पाई, जिस वजह से वह मैच इंडिया 317 रनों के अंतर से जीतने में कामयाब रही। उस दौरान भारत की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने अच्छी गेंदबाजी की है, लेकिन मोहम्मद सिराज को सबसे अधिक चार विकेट मिला है। इसके अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिली है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें